PM मोदी ने विधायकों मंत्रियों के साथ बैठकर डीजी आईजी कांफ्रेंस में दिया गुरूमंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जयपुर में आयोजित कॉंफ्रेस में देशभर से आए डीजी आईजी के साथ सुरक्षा को लेकर चर्चा कर उन्हें गुरुमंत्र दे रहे हैं। आज बैठक में एआई, आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने के मुद्दों पर चर्चा हो रही है।

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को लगातार दूसरे दिन जयपुर में हैं। वे यहां आयोजित डीजी आईजी बैठक को संबोधित कर विभिन्न मुद्दों पर बोल रहे हैं। पीएम मोदी इस बैठक में उपस्थित अफसरों को सुरक्षा से संबंधित गुरुमंत्र दे रहे हैं। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं।

देश की सुरक्षा को लेकर भविष्य का रोडमैप तैयार

Latest Videos

राजधानी जयपुर की आज देश भर में चर्चा है। आज पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री जयपुर में मौजूद हैं और जयपुर में देश भर से आए डीजी आई आईजी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। आज देश की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा दिन है। पीएम मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह लगातार पुलिस अधिकारियों से संवाद कर रहे हैं। जयपुर में 58वीं डीजी आईजी कांफ्रेंस चल रही है। तीन दिन के इस आयोजन का होस्ट राजस्थान है। आज दूसरा दिन है। देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस अधिकारी इस आयोजन में मौजूद हैं।

 

राजभवन से आयोजन स्थल पहुंचे पीएम 

पीएम मोदी पहली बार तीन दिन के लिए राजस्थान में ठहरे हैं। वे कल शाम को जयपुर आए थे और रविवार शाम तक जाने का कार्यक्रम है। कल शाम बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा नेताओं से बातचीत की और उसके बाद आज आईपीएस अफसरों से संवाद का दिन हैं। आज सवेरे करीब नौ बजे वे राजभवन से निकले। पूरा काफिला उनके साथ था। उसके बाद झालाना क्षेत्र में स्थित सभा स्थल पर पहुंचे। दोपहर करीब डेढ़ बजे लंच रखा गया है और उसके बाद पुलिस अधकारियों से वन टू वन संवाद का कार्यक्रम है। इससे पहले ही देश भर के राज्यों से आए पुलिस अधिकारियों ने अपने अपने राज्यों की रिपोर्ट सौंप दी है।

आतंरिक सुरक्षा, एआई, आतंकवाद 

आज आयोजन के दूसरे दिन दस से ज्यादा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जानी है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण आतंकवाद और एआई का मुद्दा बताया जा रहा है। जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में देश में खालिस्तानी आतंक को लेकर खबरें आई हैं उसी आधार पर इससे सख्ती से निपटने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। एनएसए अजीत डोभाल भी आज आयोजन में मौजूद हैं। साइबर सुरक्षा, मानव तस्करी, कानून बदलने जैसे तमाम मुद्दों पर सैशन चल रहे हैं। हर सैशन एक से तीन घंटे का बताया जा रहा है। जयपुर में हो रहे इस आयोजन में भविष्य के कानून और सुरक्षा का रोडमैप तैयार हो रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah