PM मोदी ने विधायकों मंत्रियों के साथ बैठकर डीजी आईजी कांफ्रेंस में दिया गुरूमंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जयपुर में आयोजित कॉंफ्रेस में देशभर से आए डीजी आईजी के साथ सुरक्षा को लेकर चर्चा कर उन्हें गुरुमंत्र दे रहे हैं। आज बैठक में एआई, आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने के मुद्दों पर चर्चा हो रही है।

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को लगातार दूसरे दिन जयपुर में हैं। वे यहां आयोजित डीजी आईजी बैठक को संबोधित कर विभिन्न मुद्दों पर बोल रहे हैं। पीएम मोदी इस बैठक में उपस्थित अफसरों को सुरक्षा से संबंधित गुरुमंत्र दे रहे हैं। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं।

देश की सुरक्षा को लेकर भविष्य का रोडमैप तैयार

Latest Videos

राजधानी जयपुर की आज देश भर में चर्चा है। आज पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री जयपुर में मौजूद हैं और जयपुर में देश भर से आए डीजी आई आईजी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। आज देश की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा दिन है। पीएम मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह लगातार पुलिस अधिकारियों से संवाद कर रहे हैं। जयपुर में 58वीं डीजी आईजी कांफ्रेंस चल रही है। तीन दिन के इस आयोजन का होस्ट राजस्थान है। आज दूसरा दिन है। देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस अधिकारी इस आयोजन में मौजूद हैं।

 

राजभवन से आयोजन स्थल पहुंचे पीएम 

पीएम मोदी पहली बार तीन दिन के लिए राजस्थान में ठहरे हैं। वे कल शाम को जयपुर आए थे और रविवार शाम तक जाने का कार्यक्रम है। कल शाम बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा नेताओं से बातचीत की और उसके बाद आज आईपीएस अफसरों से संवाद का दिन हैं। आज सवेरे करीब नौ बजे वे राजभवन से निकले। पूरा काफिला उनके साथ था। उसके बाद झालाना क्षेत्र में स्थित सभा स्थल पर पहुंचे। दोपहर करीब डेढ़ बजे लंच रखा गया है और उसके बाद पुलिस अधकारियों से वन टू वन संवाद का कार्यक्रम है। इससे पहले ही देश भर के राज्यों से आए पुलिस अधिकारियों ने अपने अपने राज्यों की रिपोर्ट सौंप दी है।

आतंरिक सुरक्षा, एआई, आतंकवाद 

आज आयोजन के दूसरे दिन दस से ज्यादा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जानी है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण आतंकवाद और एआई का मुद्दा बताया जा रहा है। जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में देश में खालिस्तानी आतंक को लेकर खबरें आई हैं उसी आधार पर इससे सख्ती से निपटने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। एनएसए अजीत डोभाल भी आज आयोजन में मौजूद हैं। साइबर सुरक्षा, मानव तस्करी, कानून बदलने जैसे तमाम मुद्दों पर सैशन चल रहे हैं। हर सैशन एक से तीन घंटे का बताया जा रहा है। जयपुर में हो रहे इस आयोजन में भविष्य के कानून और सुरक्षा का रोडमैप तैयार हो रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar