Valentine Week में मोहब्बत का अंत: लड़के ने कर डाली ऐसी मांग, लड़की को मरना पड़ा

Published : Feb 08, 2025, 02:05 PM IST
Dholpur News

सार

प्यार करने वाले कपल के लिए वेलेंटाइन डे वीक शुरू हो गया है। आज Rose Day है। लेकिन राजस्थान के धौलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां शादी के 7 लेने से पहले दुल्हन ने सुसाइड कर लिया। वजह दूल्हे ने ऐसी मांग जो कर ली थी।

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के सरानीखेड़ा गांव में एक युवती को दहेज की क्रूर परंपरा की भेंट चढ़ना पड़ा। 20 वर्षीय रूबी ने शादी से पहले मानसिक तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका होने वाला दूल्हा एक लाख पचास हजार रुपए की पल्सर बाइक मांग रहा था। जबकि पिता दहेज के लिए पहले ही इंकार कर चुके थे। पल्सर नहीं मिलने पर शादी तोड़ने की धमकी दे रहा था। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे गांव में मातम छा गया।

लड़की सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और हो गई मौत

रूबी की सगाई पिपेहरा गांव के रवि से तय हुई थी और 1 मार्च 2025 को उनकी शादी होनी थी। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन गुरुवार को तब हालात बदल गए जब रवि ने रूबी के पिता से बाइक की मांग रख दी। जब पिता ने यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो रवि ने रिश्ता तोड़ने की धमकी दे दी। इस खबर से रूबी मानसिक रूप से टूट गई। उसने यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और गुरुवार रात को अपने ही घर में फांसी लगा ली। परिजन घर लौटे, तो बेटी को फंदे पर झूलता देख उनके तले जमीन खिसक गई। शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं।

धौलपुर पुलिस ने दूल्हे को ले जाएगी जेल

पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही पचगांव चौकी प्रभारी अरुण शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों की शिकायत पर रवि और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। कल रात पुलिस ने केस दर्ज किया है। रवि और उसके परिवार के खिलाफ दहेज मांगने और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी