किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म कहानी जैसा यह मामला, जिसमें प्यार, धोखा और प्लानिंग की पटकथा

Published : Jul 29, 2025, 08:02 PM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 08:18 PM IST
Dungarpur News

सार

Dungarpur News : राजस्थान डूंगरपुर जिले से क्राइम का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो किसी सस्पेंस फिल्म से कम नहीं है। इस कहानी की मुख्य विलन है एक दुल्हन, जिसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। जो शादी के बाद 4 लाख लेकर फरार हो गई थी। 

Rajasthan News : राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के चंद दिन बाद ही एक दुल्हन 4 लाख रुपये और कीमती गहने लेकर फरार हो गई। अब पुलिस ने इस "लुटेरी दुल्हन" को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला किसी क्राइम-थ्रिलर फिल्म की कहानी जैसा लग रहा है, जिसमें प्यार, धोखा और प्लानिंग की पूरी पटकथा शामिल है।

शादी के नाम पर दुल्हन ने किया कांड

धमौला थाना अधिकारी रिजवान खान के अनुसार, यह पूरा मामला 10 सितंबर 2024 को सामने आया था, जब ज्योत्सना सैनी नाम की युवती ने शादी के नाम पर एक युवक से धोखा किया। रिपोर्ट में बताया गया कि सीमलवाड़ा निवासी संजय प्रजापत ने अपने सगे रिश्तेदारों आनंद जाधव, काजल राठौड़ और आकाश सुरसे के साथ मिलकर साजिश रची थी।

मनीषा उर्फ गौरी को 'ज्योत्सना' बनाकर की शादी

इस गिरोह ने महाराष्ट्र निवासी मनीषा उर्फ गौरी को 'ज्योत्सना' बनाकर डूंगरपुर निवासी दीक्षित सोनी से शादी करवाई। शादी के एवज में वरपक्ष से 4 लाख रुपये लिए गए। शादी के कुछ दिन बाद ही गौरी ने दीक्षित को फिल्म दिखाने के बहाने गुजरात के गांधीनगर ले जाकर वहीं से फरार हो गई।

मनीषा को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और पहले ही तीन आरोपियों, संजय प्रजापत, आनंद जाधव और आकाश सुरसे को गिरफ्तार कर चुकी थी। लेकिन लुटेरी दुल्हन मनीषा उर्फ गौरी तब से फरार चल रही थी। अब, महीनों की तलाश और तकनीकी सर्विलांस के बाद पुलिस ने मनीषा को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि इस गिरोह के बाकी पहलुओं और शिकार बने अन्य लोगों की जानकारी सामने आ सके।

राजस्थान का यह कोई पहला केस नहीं

बता दें कि राजस्थान में लुटेरी दुल्हन का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग इनके जाल में फंसकर शिकार हो जाते हैं। लुटेरी दुल्हनों की ये गैंग राजस्थान के अलावा यूपी, एमपी और हरियाणा जैसे राज्यों में सक्रिय है। जो ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाती है, जिनकी उम्र ज्यादा होने के बाद भी शादी नहीं होती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट