बर्थ डे गर्ल बहनों के साथ नहाने के लिए गई तालाब, हुआ ऐसा हादसा कि जन्मदिन की खुशियों के बीच मचा कोहराम

राजस्थान में एक तरफ जहां गर्मी कहर बरपा रही है। वहीं इससे राहत पाने के लिए नदी, तालाब जाने के दौरान भी दर्दनाक हादसे हो रहे है। एक ही परिवार की तीन मासूम बेटियों को तालाब ने लील लिया। नजारा देख रही छोटी बहन ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नही बचा पाई।

डूंगरपुर (dungarpur news). राजस्थान के डूंगरपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तालाब में डूबने से एक ही खानदान की तीन बच्चियों की मौत हो गई। हालांकि बाहर किनारे बैठी एक बहन ने यह सब कुछ होते देख लिया। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे जहां से बच्चियों को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गर्मी से राहत पाने तालाब में गई नहाने

Latest Videos

दरअसल हादसा डूंगरपुर के माल गांव में हुआ। यहां 9 साल की सिया, 8 साल की हिमांशी 10 वर्षीय नेहा और 9 साल की बच्ची प्राची गांव के तालाब में नहाने के लिए गई थी। यहां प्राची को छोड़कर बाकी तीनों तालाब में उतर गई। प्राची तालाब किनारे बैठी रही। देखते ही देखते तीनों बच्चियां खेलते हुए तालाब में गहराई की तरफ चली गई।

जब तक मदद लेकर आई बहन, सब हुआ खत्म

पानी में बढ़ती हलचल और चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर प्राची को पता लग गया कि तीनों डूब रही है। ऐसे में तुरंत वह भागी घर पर आई और अपने परिवार और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इसके बाद उसके परिजन और ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद गए। जिन्होंने तीनों बच्चियों को बचा लिया। इसके बाद गांव के ही नजदीकी एक हॉस्पिटल में लेकर गए। तीनों को रेफर कर दिया गया।

घर में मचा कोहराम

इसके बाद परिजन आसपुर हॉस्पिटल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि घटना में मृत नेहा माल गांव में अपने मामा के घर पर रहती थी। जिसका आज जन्मदिन भी है। आज उसके जन्मदिन पर ननिहाल में बड़ा सेलिब्रेशन होने वाला था। सेलिब्रेशन में नेहा के माता-पिता भी शामिल होने आ रहे थे। लेकिन अब वह आए तो है लेकिन शव लेकर जाएंगे वह भी अपनी उसी बेटी का जिसका आज बर्थडे है।

इसे भी पढ़े- Dharmlingeshwar Temple Case : एक को बचाने के चक्कर में 5 डूबे, चेन्नई के धर्मलिंगेश्वर मंदिर के पास बड़ा हादसा

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result