सात छात्राओं के साथ रेप करने वाले राजस्थान के एक प्रिंसिपल को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वह अब मौत आने तक सलाखों के पीछे रहेगा। क्योंकि उसने अपने ही स्कूल की नाबालिग छात्राओं के साथ बलात्कार किया है।
डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले में स्थित गांव के एक स्कूल के प्रिंसिपल को पोर्न वीडियो देखने की लत थी। वह गंदे वीडियो देखकर स्कूल की छात्राओं को छुट्टी के बाद किसी बहाने से रोक लेता था। फिर उनके साथ बलात्कार करता था। छात्रा द्वारा बदनामी के डर से इस बात को छुपाए रखा, जिसके कारण प्रिंसिपल के बेखौफ हो गया और वह दूसरी छात्राओं के साथ भी ऐसा ही करने लगा। उसने एक एक कर सात छात्राओं के साथ बलात्कार किया। इस मामले में अब कोर्ट ने आरोपी प्रिंसिपल को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसी के साथ 3 लाख 14 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
ये था मामला
55 साल के प्रिंसिपल का नाम रमेश कटारा है। वह स्कूल के अंदर ही मोबाइल पर पोर्न वीडियेा देखता था। उसकी नियुक्ति साल 2018 में हुई थी। पोर्न वीडियो देखने के कारण वह छात्राओं के साथ ही गंदा काम करने लगा। जब स्कूल की छुट्टी हो जाती तो वह किसी एक छात्रा को पौधे में पानी देने या अन्य किसी बहाने से रोक लेता था। इसके बाद स्कूल के अंदर ही नाबालिग के साथ गलत काम करता था। गलत काम करने के बाद वह छात्रा को मुंह बंद रखने के लिए धमकी भी देता था। डरी सहमी छात्रा किसी को कुछ नहीं बताती थी। जिससे उसके होंसले बुलंद हो गए और वह दूसरी छात्राओं के साथ भी बलात्कार करने लगा।
यह भी पढ़ें : गाजियाबादः बलात्कार पीड़िता का स्कूल से काटा नाम, कहा- घर में बिठाओ, शादी कर दो
7 से 11 साल की बच्च्यिों के साथ बलात्कार
आरोपी प्रिंसिपल ने स्कूल की 7 साल से लेकर 11 साल तक की बच्चियों के साथ बलात्कार किया। इन सभी बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता गला पटेल व जितेंद्र पंड्या ने फ्री में केस लड़कर आरोपी प्रिंसिपल को सजा दिलाई। वकील ने बताया कि इस केस में सात पीड़ित बच्चियां थीं। इस कारण ये केस 7 केस के बराबर था। इस मामले में स्थानीय कोर्ट में शीघ्र मामले की सुनवाई करवाकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई गई।
यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी