
हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन तनावपूर्ण माहौल में तब्दील हो गया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, जिस तरह से आगजनी और तोड़फोड़ के डर को देखते हुए फैक्ट्री के आसपास रहने वाले करीब कई परिवार घर छोड़कर भाग गए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है, साथ ही जिले के टिब्बी क्षेत्र में इंटरनेट बंद कर दिया है।
आंदोलन उस वक्त हिंसक हुआ जब प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसके बाद किसान उग्र हो गए और ट्रैक्टरों से फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी। एथेनॉल फैक्ट्री के अंदर घुसकर ऑफिस में भी आग लगा दी और जमकर पत्थरबाजी की।इसके बाद हालात ऐसे हो गए कि पुलिस ने हिंसक मामले पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। आंसू गैस के गोले छोड़े तब कहीं जाकर हालात पर नियंत्रण हो सका।
पुलिस की लाठीचार्ज में करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं इलाके के कांग्रेस विधायक अभिमन्यू पूनिया को भी चोट आई है। आंसू गैस के बाद किसान और उग्र हो गए और उन्होंने मौके पर खड़ी करीब 14 गाड़ियों को आग में फूंक दिया। वहीं तनाव के हालात को देखते हुए एरिया में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। टिब्बी क्षेत्र में इंटरनेट बंद है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।