
जयपुर.हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दी गई है। ऐसे में सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स इस आयोग की जानकारी के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। लेकिन अब वह लोग साइबर ठगों के झांसे में आना शुरू हो चुके हैं।कई साइबर ठग इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट बनाकर तो कई APK के जरिए लोगों को शिकार बना रहे हैं और उनके बैंक खातों को साफ कर रहे हैं।
वेतन आयोग की जानकारी के लिए वेबसाइट पर एक्सेलशीट खोलने को कहते हैं, लेकिन जब कोई आदमी इस पर क्लिक करता है तो उसका मोबाइल हैक हो जाता है। हाल ही में उदयपुर के हिरणमगरी इलाके की एक महिला टीचर ने आठवें वेतन आयोग से जुड़े एक लिंक पर क्लिक किया जैसे ही उन्होंने क्लिक किया उसके कुछ देर बाद ही मोबाइल हैक हुआ और उनके अकाउंट से 55 हजार रुपए निकाल लिए गए। इसी तरह पेंशनभोगी राजेंद्र के साथ घटना हुई।
राजेंद्र ने व्हाट्सएप ग्रुप पर आई एक APK फाइल पर क्लिक किया। उस फाइल के साथ लिखा था कि अपनी पेंशन की गणना करें। लेकिन राजेंद्र के क्लिक करने के बाद उनके अकाउंट से करीब 70 हजार रुपए निकाल लिए गए।
साइबर एक्सपर्ट वीरेंद्र बताते हैं कि वर्तमान में लोग वेतन आयोग के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए अनसिक्योर वेबसाइट पर जा रहे हैं जो साइबर ठगों के द्वारा तैयार की गई होती है। इतना ही सरकार द्वारा कोई भी APK फाइल नहीं बनाई गई है। ऐसे में लोग इन पर क्लिक न करें। आयोग की जानकारी के लिए केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ही क्लिक करें।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।