सुहागरात मनाने के लिए दूल्हे ने रखी शर्मनाक शर्त, दुल्हन ने हनीमून से लौटकर किया हर रात का चौंकाने वाला खुलासा...

Published : May 18, 2023, 12:35 PM ISTUpdated : May 18, 2023, 01:13 PM IST
groom demanded 10 lakh rupees in dowry honeymoon

सार

पहले पिता के घर से 10 लाख रुपए लेकर आओ, इसके बाद ही सुहागरात मनाऊंगा। दरअसल, यह आरोप यूपी के पीलीभीत में तीन महीने पहले दुल्हन बनी पत्नी ने पति पर लगाए हं। दहेज के चक्कर में आरोपी पत्नी ने शादी के तीन महीने होने के बाद भी शारीरिक संबंध नहीं बनाए।

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश). पढ़ाई-लिखाई और जागरूकता आने के बाद भी पैसों के लोभी आज भी दहेज की डिमांड करते हैं। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से दहेज को लेकर जो मामला सामने आया है वह बेहद हैरान कर देगा। जहां एक नई-नवेली दुल्हन ने अपने पति पर दहेज को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। पति ने शादी के तीन महीने होने के बाद भी पत्नी से शारीरिक संबंध नहीं बनाएं है। आरोपी कहता था, पहले पिता के घर से 10 लाख रुपए लेकर आओ, इसके बाद ही सुहागरात मनाऊंगा।

हनीमून पर नैनीताल गए, लेकिन एक बार भी नहीं बने शारीरिक संबंध

महिला ने पति पर आरोप लगाए हैं कि शादी के तीन महीने बाद तक जब दहेज की डिमांड पूरी नहीं हुई तो पति पास तक नहीं आया। किसी तरह दुल्हन ने अपने परिवार को इस बारे में बताया और दोनों परिवारों के बीच 5 लाख रुपए पर समझौता हुआ। इसके बाद दूल्हा और दुल्हन नैनीताल हनीमून मनाने गए। लेकिन यहां जाने के बाद भी पति ने अपनी पत्नी से दूर ही रहा। जितनी भी रातें उन्होंने हनीमून पर बिताईं, इस दौरान एक दिन भी उनके बी शारीरिक संबंध नहीं बने।

पति ही नहीं...सास भी करती है शोषण

दुल्हन ने पति ही नहीं अपने सास-ससुर और बाकी ससुरालवालों पर भी कई आरोप लगाए हैं। पीड़िता कहना है कि ससुरालवाले उसको गंदे-गंदे कमेंट्स कर गालियां देते हैं। उनकी मांग है कि जब तक देहज में 10 लाख रुपए नहीं मिल जाते वह उसके साथ ऐसा ही बर्ताव करते रहेंगे। युवती ने कहा कि उसकी शादी 6 फरवरी 2023 को बदायूं के थाना बिसौली क्षेत्र के एक युवक से हुई थी, पिता जी ने अपनी गुंजाइश से ज्यादा करीब 20 लाख रुपए शादी में खर्च कर दिए। गहने-नगद और कई कीमती सामान भी दिया। लेकिन इसके बाद भी यह लोग दहेज की डिमांड किए हुए हैं।

परिवार को बताईं बेटी ने पति की गंदी करतूतें

महिला ने बताया कि जब शादी के तीन महीने तक पति ने संबंध नहीं बताए तो यह बात उसने आखिरी मार्च में अपनी सास को बताई। लेकिन सास ने उसकी बात को इग्नोर करते हुए उल्टा बहू को खरी-खोटी सुनाने लगी। इसके कुछ दिन बात महिला अपने मायके पीलीभीत आ गई और मां को सारी बात बताई। फिर मां ने एक दिन दमाद से बात की और पूछा अगर आपको की फिजिकली बीमारी हो तो इलाज करवा देंगे। आप यहां आ जाइए। लेकिन आरोपी बोला-मैं एकदम ठीक हूं आप बस दस लाख रुपए दे दीजिए हम हनीमून पर चले जाएंगे।

हनीमून पर जाकर पत्नी के खींचे अश्लील फोटो और वीडियो

पीड़िता के परिवार ने किसी तरह 5 लाख रुपए की जुगाड़ की और दमाद को दे दिए। फिर 7 मई को पति-पत्नी नैनीताल हनीमून पर चले गए। यहां वह तीन से चार दिन रहे, इसी दौरान पति ने पत्नी के अश्लील फोटोज और वीडियो निकाल लिए। इन फोटोज-वीडियो को दिखाकर आरोपी ने पत्नी को ब्लैकमेल किया कि अब बचे हुए 5 लाख और लेकर आओ, नहीं तो यह इंटरनेट पर डाल दूंगा। जिसके बाद पीड़िता मायके आ गई और परिवार को पति की करतूत बताई। फिर कहीं जाकर पीड़िता के पिता बेटी को लेकर पीलीभीत थाने पहुंचे और दमादा-सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी