राजस्थान में गौवंश के कटे हुए सिर फेंकने से मचा बवाल, भारी पुलिस बल तैनात

Published : Jun 21, 2024, 08:57 AM IST
Heavy police deployment

सार

राजस्थान में गौवंश के कटे हुए सिर फेंकने से बवाल मच गया है। सिर से चमड़ी भी खींच ली गई थी। इससे सिर पहचान में नहीं आ रहे कि गाय के हैं या भैंस के हैं। इस मामले में देर रात तक हंगामा मचने के बाद सुबह से फिर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

पाली. राजस्थान के पाली जिले में गौमाता के सिर के कटे अवशेष मिलने का मामला सामने आया है। देर रात से लेकर हंगामा जारी है और आज सवेरे तक भी पुलिस की भारी फोर्स तैनात है। कटे हुए सिर गौमाता के हैं या फिर भैंस के.....। इस बारे में फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिलहाल जांच के लिए भेज दिया गया है, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। घटना कोतवाली क्षेत्र की है।

गोवंश के कटे हुए सिर फेंके

दरअसल कोतवाली से होकर गुजरने वाली बांड़ी नदी के नजदीक का यह पूरा मामला है। वहां देर रात चार से पांच कटे हुए सिर मिले थे। उनकी चमड़ी भी उतार ली गई थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो भीड़ जुटने लगी। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और कटे सिरों को वहां से हटाया। इस बीच हिंदू वादी संगठन भी आ पहुंचे और हंगामा हो गया।

वाहनों को रोक लगाया जाम

जयपुर की ओर जा रही बसों और कारों को रोक देने के बाद तो हंगामा और बढ़ गया। इस दौरान पुलिस से भी लोगों ने उलझने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया। हंगामा और भगदड़ के बाद माहौल खराब होने लगा तो एक्सट्रा फोर्स बुलाई गई। देर रात कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है दो दिन पहले अजमेर जिले के किशनगढ़ इलाके में भी इसी तरह से बवाल हुआ था। बीच बाजार मीट के टुकड़े फेंकने के बाद हंगामा शुरू हुआ । बाजार बंद हो गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया था।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल