राजस्थान में गौवंश के कटे हुए सिर फेंकने से मचा बवाल, भारी पुलिस बल तैनात

राजस्थान में गौवंश के कटे हुए सिर फेंकने से बवाल मच गया है। सिर से चमड़ी भी खींच ली गई थी। इससे सिर पहचान में नहीं आ रहे कि गाय के हैं या भैंस के हैं। इस मामले में देर रात तक हंगामा मचने के बाद सुबह से फिर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

पाली. राजस्थान के पाली जिले में गौमाता के सिर के कटे अवशेष मिलने का मामला सामने आया है। देर रात से लेकर हंगामा जारी है और आज सवेरे तक भी पुलिस की भारी फोर्स तैनात है। कटे हुए सिर गौमाता के हैं या फिर भैंस के.....। इस बारे में फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिलहाल जांच के लिए भेज दिया गया है, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। घटना कोतवाली क्षेत्र की है।

गोवंश के कटे हुए सिर फेंके

Latest Videos

दरअसल कोतवाली से होकर गुजरने वाली बांड़ी नदी के नजदीक का यह पूरा मामला है। वहां देर रात चार से पांच कटे हुए सिर मिले थे। उनकी चमड़ी भी उतार ली गई थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो भीड़ जुटने लगी। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और कटे सिरों को वहां से हटाया। इस बीच हिंदू वादी संगठन भी आ पहुंचे और हंगामा हो गया।

वाहनों को रोक लगाया जाम

जयपुर की ओर जा रही बसों और कारों को रोक देने के बाद तो हंगामा और बढ़ गया। इस दौरान पुलिस से भी लोगों ने उलझने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया। हंगामा और भगदड़ के बाद माहौल खराब होने लगा तो एक्सट्रा फोर्स बुलाई गई। देर रात कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है दो दिन पहले अजमेर जिले के किशनगढ़ इलाके में भी इसी तरह से बवाल हुआ था। बीच बाजार मीट के टुकड़े फेंकने के बाद हंगामा शुरू हुआ । बाजार बंद हो गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun