राजस्थान में मूसलाधार बारिश का कहर: पहली बार इन 13 जिलों के स्कूल बंद

Published : Jul 28, 2025, 12:48 PM ISTUpdated : Jul 28, 2025, 06:08 PM IST
Ajmer Floods Drone View: Badi River Overflows After Heavy Rain

सार

Heavy Rain in Rajasthan : राजस्थान में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में तो इतना तेज पानी बरस रहा है कि बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राज्य में अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं।

Rain Alert in Rajasthan : राजस्थान में मानसून एक बार फिर पूरे जोश में है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने 28 से 30 जुलाई तक प्रदेश के कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खासकर कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में हालात गंभीर बने हुए हैं। 

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की वजह से राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी मध्यप्रदेश और उत्तर छत्तीसगढ़ में बना गहरा दबाव अब पूर्वी राजस्थान को भी प्रभावित कर रहा है। इसके चलते राज्य में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट लगातार अपडेट किए जा रहे हैं। भरतपुर, करौली, बारां और झालावाड़ में रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि कई अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है।

राजस्थन के इन 13 जिलों में स्कूल बंद

 तेज बारिश के चलते 13 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। धौलपुर में 30 जुलाई तक और झालावाड़ में 2 अगस्त तक सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। अजमेर, कोटा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, ब्यावर और टोंक में भी स्कूल बंद हैं।

बारिश के कहर में बीसलपुर बांध के 6 गेट खोले गए

 बीती रात बीसलपुर बांध क्षेत्र में हुई 4.7 इंच बारिश के बाद जल स्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। रविवार रात को बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे करीब 72,120 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से निकासी के कारण आसपास के इलाकों में नदियां उफान पर हैं और पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

पूरे प्रदेश का प्रशासन अलर्ट…कंट्रोल रूम एक्टिव

प्रशासन सतर्क, लोगों को किया जा रहा अलर्ट प्रशासन ने सभी जिलों में कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए हैं और आपदा प्रबंधन दलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है। राजस्थान में अगले 48 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। ऐसे में सावधानी ही सुरक्षा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद