बाप नंबरी-बेटा 10 नंबरी: दोनों ने मिलकर ठगी से खड़ी कर लीं 34 कंस्ट्रक्शन कंपनीज, गैंग का नाम-1947, गैंगस्टर तक को नहीं छोड़ा

राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे बाप-बेटे के गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो पुलिस और गैंगस्टर्स दोनों से अपने अच्छे संबंध होने का झांसा देकर लोगों को ठग रहे थे। फिलहाल आरोपी बेटा जेल भेज दिया गया है। ताजा मामला एक व्यापारी कैलाश तोलानी से जुड़ा है।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 11, 2023 2:46 AM IST / Updated: Mar 11 2023, 08:20 AM IST

जोधपुर. राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे बाप-बेटे के गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो पुलिस और गैंगस्टर्स दोनों से अपने अच्छे संबंध होने का झांसा देकर लोगों को ठग रहे थे। फिलहाल आरोपी बेटा जेल भेज दिया गया है। ताजा मामला एक व्यापारी कैलाश तोलानी से जुड़ा है। उन्होंने जोधपुर के देव नगर थाने में आरोपी अनस और उसके पूर्व क्रिकेटर पिता नियाज के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया है। अनस ने इस व्यापारी से अपनी शादी के नाम पर पैसे ले लिए थे। ऐसे कई लोग सामने आ रहे हैं, जिन्हें इन बाप-बेटे ने ठगा।

1. जोधपुर में पॉक्सो के एक आरोपी गैंगस्टर को पुलिस से बचाने के लिए इन बाप-बेटे ने उससे 18.50 लाख रुपए ठग लिए। उन्होंने मामला रफा-दफा करने का भरोसा दिलाया था। आरोपी बेटा अनस अब जेल में है, लेकिन बाप नियाज फरार है। एक व्यापारी ने भी बाप-बेटे के खिलाफ 2.43 करोड़ की ठगी की FIR दर्ज कराई है। आरोपी ने अपनी शादी के बहाने यह रकम ली थी। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी अनस के पिता नियाज मोहम्मद ने भी 4 करोड़ से अधिक की ठगी की है।

2. आरोपी बाप-बेटे अपने साथ हिस्ट्रीशीटर और पुलिसवालों की फोटो दिखाकर रौब झाड़ते हैं। पीड़ित गैंगस्टर का यह भी आरोप है कि बाप-बेटे ने उसके एक परिचित टेलर से भी 35 लाख रुपए ठग लिए।

3. जब पुलिस ने आरोपी अनस को पकड़ा, तब कई बड़े राज खुले उसने पुलिस अधिकारियों से अपनी दोस्ती होने की बात प्रचारित करके कई लोगों से करोड़ों रुपए ठगे हैं।

4. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जोधपुर के देव नगर थाने में ढाई करोड़ की ठगी का एक मामला दर्ज है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही हैं।

5.आरोपी अनस और उसके पिता पूर्व क्रिकेटर नियाज की सोशल मीडिया प्रोफाइल चौंकाने वाली है। अनस लग्जरी गाड़ियों के साथ अपने फोटो शेयर करता था। वहीं, दोनों आरोपी कई कार्यक्रमों में नोटों की बारिश करते तक दिखे।

6. पुलिस की जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अनस ने चितलवाना (जालोर) के एक दोस्त के साथ मिलकर 1947 के नाम से गैंग बनाई थी। अनस के पकड़े जाने के बावजूद उसका यह गैंग मेंबर खुलेआम मीडिया और पुलिस को धमका रहा है।

8. अनस के गैंग मेंबर पुष्पेंद्र(तस्वीर में राइट) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक धमकी भरा मैसेज शेयर करते हुए लिखा कि अनस 1947 का सदस्य है और रहेगा। मैसेज को कमिश्नर जोधपुर व डीसीपी को टैग भी किया गया है। एसीपी वेस्ट चक्रवर्ती सिंह के मुताबिक, दोनों आरोपी विवादित जमीनों का सौदा करते थे। इस सांठगांठ में कुछ पुलिसवाले और गैंगस्टर दोनों मिले हुए थे।

9. आरोपी अनस लग्जरी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त भी करता है। उसने 34 कंस्ट्रक्शन कंपनी भी बना रखी हैं। कुछ साइट्स चौखा, चांदणा भाखर, देवी कालोनी और राजसमंद में चल रही हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि ठगी का पैसा कंस्ट्रक्शन कंपनी में लगाया जाता है

10. पुलिस ने चौखा सरपंच के मर्डर की साजिश में हिस्ट्रीशीटर उम्मेद सिंह को 15 फरवरी को मंडोर की पहाड़ियों से पकड़ा था। तभी अनस का नाम सामने आया था। उम्मेद पर लगे पॉक्सो के मामले को रफा-दफा करने के लिए अनस ने उससे 18 लाख 50 हजार रुपए लिए थे।

यह भी पढ़ें

Oman Sex Trade: ओमान में भारतीय महिलाओं की लगती है ऊंची बोली, जानवरों सा होता है बर्ताव

Love मैरिज के बाद पोल खुलने पर पति ने पहली पत्नी के साथ मिलकर प्रेमिका पर कर दिया एसिड अटैक

 

Share this article
click me!