
जयपुर. कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है। अगर शादी लव मैरिज से हुई हो तो प्यार ज्यादा ही होता है। लेकिन राजस्थान के झालावाड़ से जो घटना सामने आई है, उसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की विवाह के एक महीने बाद ही बेरहमी से हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने मर्डर करने के बाद मृतक महिला के पिता को फोन करके कहा-मैंने आपकी बेटी का मर्डर कर दिया है। उसकी लाश उठाकर ले जाओ।
पहले लाठियों से पीटा फिर काट दिया गला
दरअसल, यह शॉकिंग घटना झालावाड़ के दागीपुर थाना क्षेत्र के गोगड़ी गांव की है। जहां सोमवार रात को शराब के नशे में पति की पत्नी से तीखी नोकझोंक हो गई थी। इसके बाद आरोपी को इतना गुस्सा आया कि उसने पहले तो लाठियों से पत्नी को पीटा फिर धारदार हथियार से उसका गला काट डाला। आरोपी महिला के परिवार को हत्या की सूचना देकर मौके से फरार हो गया। मृतका के पिता ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
लड़की के पिता ने सुनाई पूरी कहानी
मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया मृतक महिला की पहचान सुनीता (18) के रूप में हुई है। जिसने आरोपी पति राजाराम (22) के साथ एक महीने पहले घर से भागकर लव मैरिज की थी। फिलहाल आरोपी को पकड़ा नहीं गया है। वहीं शव को मनोहरथाना अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। वहीं युवती के पिता बापूलाल ने बताया कि उनकी बेटी सुनीता ने पिछले साल 2023 में सुनीता और राजाराम की सगाई हुई थी। लेकिन कुछ दिन बाद दोनों के बीच अनबन हो गई। फोन पर अक्सर वह झगड़ते रहते थे। इसके बाद हमने रिश्ता तोड़ दिया। लेकिन सुनीता और राजाराम ने करीब एक महीने पहले भागकर एक मंदिर में शादी कर ली। हालांकि दोनों के परिवार इस रिश्ते को मान गए थे। लेकिन अब आरोपी ने हत्या ही कर दी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।