नागौर में डिब्बा खोलते ही उड़े सबके होश, 1kg. वाले डिब्बे में थी 7cr. की 'मिठाई'

राजस्थान के नागौर में हैदराबाद की स्पेशल पुलिस टीम ने तीन लड़कों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 7 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की। यह कार्रवाई तेलंगाना की स्पेशल ऑपरेशन टीम ने की।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 22, 2024 5:42 AM IST / Updated: Jul 22 2024, 02:29 PM IST

नागौर. खबर राजस्थान के नागौर जिले से है। जिले में हैदराबाद की स्पेशल पुलिस टीम ने बड़ा एक्शन लिया है और तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है । उनके पास से एक मिठाई का डब्बा मिला है। उसमें 7 करोड रुपए की हेरोइन निकली है। इसकी सूचना जैसे ही नागौर पुलिस को मिली एसपी और अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर आ पहुंचे। तीनों लड़के नागौर के ही रहने वाले हैं। उनको तलाश करते हुए हैदराबाद की शमशाबाद पुलिस मौके पर आ पहुंची है।

तेलंगाना की स्पेशल ऑपरेशन टीम पहुंची थी नागौर

Latest Videos

दरअसल नागौर के मधापुर क्षेत्र में तेलंगाना राज्य की स्पेशल ऑपरेशन टीम पहुंची थी। उनको सूचना मिली थी हैदराबाद से कुछ लड़के हेरोइन लेकर यहां आए हैं। नागौर आने के बाद वह ग्राहक तलाश रहे हैं। मधापुर इलाके में तीन संदिग्ध, पुलिस टीम को घूमते हुए दिखाई दिए । उनके पास मिठाई का डब्बा था । इस डब्बे को चेक किया गया तो इसमें सफेद पाउडर के चार पैकेट थे। जांच करने पर पता चला यह करीब 1 किलो हेरोइन थी और इसकी कीमत 7 करोड रुपए से ज्यादा थी ।

हैदराबाद में जीजा तो राजस्थान में है साला

इसकी जानकारी तुरंत लोकल पुलिस को दी गई। नागौर के एसपी मौके पर आ गए। पड़ताल में सामने आया गिरफ्तार किए गए नेमीचंद, हरीश सालवी और नरपत सिंह तीनों नागौर के रहने वाले हैं और इन्होंने हैदराबाद से यह हेरोइन ली थी। हैदराबाद में नेमीचंद का जीजा अजय सिंह रहता है । उसी ने यह हेरोइन अपने साले को उपलब्ध करवाई थी और कहा था नागौर में इसे बेचने के लिए मैं व्यवस्था करवा दूंगा। लेकिन तेलंगाना पुलिस की स्पेशल टीम को इसकी जानकारी मिल गई और उन्होंने नागौर में आकर यह है रेड की है । माना जा रहा है यह कंसाइनमेंट अफगानिस्तान से मंगवाया गया है । अब अजय सिंह को हैदराबाद में सर्च किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें-गुजरात और राजस्थान में NCB और ATS की बड़ी कार्रवाई, 300 करोड़ की पकड़ी ड्रग्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts