SP साहब ने SDM मैडम से की शादी, एक जिले के दोनों अफसरों ने चंबल में लिए 7 फेरे

Published : Dec 03, 2025, 11:38 AM IST
IAS Charu Marriage with IPS officer Sujit Shankar

सार

IAS And IPS officer Marriage : कोटा के चंबल रिवर फ्रंट पर IAS अधिकारी चारू ने IPS अफसर सुजीत शंकर विवाह के बंधन में बंधे। दूल्हा दूल्हन बने SP साहब और SDM मैडम एक ही जिले में अफसर हैं।

कोटा में हुई एक शादी की चर्चा पूरे राजस्थान में हो रही है। यह विवाह किसी अरबपति बिजनेसमैन नहीं, ना ही किसी बड़े नेता के बच्चों की थी। यह शादी एक ही जिले के एसपी साहब और एसडीएम मैडम की थी। जिन्होंने कोटा के चंबल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की रस्में निभाईं। इस वीआईपी वेडिंग में कई मंत्री और विधायक पहुंचे हुए थे। जिन्होंने अफसर दूल्हा दुल्हन को आर्शीवाद और नए जीवन की शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दीं।

लाल जोड़ा पहन IAS लगीं गजब खूबसूरत

दरअसल, 30 नवंबर को कोटा के चंबल रिवर फ्रंट पर IAS अधिकारी चारू ने IPS अफसर सुजीत शंकर के साथ सात फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंधे। अफसरों की इस स्पेशल वेडिंग की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहे हैं। इस विवाह में ना सिर्फ बाराती-घराती, बल्कि दूल्हा-दुल्हन ने भी डांस किया। जैसे ही आईपीएस अफसर दूल्हा बनकर शेरवानी पहन घोड़ी पर बैठकर आए तो हर कोई नाचने लगा। वहीं लाल जोड़े में सजी दुल्हन एसडीएम मैडम भी बेहद की खूबसूरत नजर आ रही थीं।

कौन हैं एसडीएम दुल्हन चारू

बता दें कि दल्हन बनीं चारू मूल रुप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। लेकिन वर्तमान में वह राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी में बतौर SDM पद पर सेवाएं दे रही हैं।  रामगंजमंडी में उनकी यह पहली पोस्टिंग है। वह  2022 बैच की IAS अधिकारी हैं।

कौन हैं दूल्हा बने कोटा के एसपी सुजीत शंकर

शादी के बंधन में बंधे सुजीत शंकर 2020 बैच के IPS अफसर हैं। वर्तमान में वह कोटा ग्रामीण में एसपी के रूप में तैनात हैं। कोटा में एसपी के तौर पर यह उनकी दूसरी पोस्टिंग है। वैसे आईपीएस सुजीत शंकर बिहार के रहने वाले हैं। 

 

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी