
जैसलमेर. इंडिया सैन्य सुरक्षा के मामले में लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। यहां अब देश में ही हाईटेक हथियार तैयार होने लगे हैं। वहीं अब देश में रोबोटिक मल्टी यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट यानी रोबोटिक डॉगी तैयार किया गया है। यह डॉग ऊंचे पहाड़ों से लेकर पानी की गहराई में भी जा सकेगा। इसे 10 किलोमीटर दूर बैठकर भी ऑपरेट किया जा सकता है।
जैसलमेर में पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे भारतीय फौज के बैटल एक्स डिवीजन में इसका ट्रायल किया गया। एक बार यदि इसे चार्ज कर दिया जाए तो अगले 10 घंटे तक यह बिना रुके काम कर सकता है। यह थर्मल कैमरों और रडार से लैस है। इसकी सबसे बड़ी खूबी हुई है कि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि चाहे रेगिस्तान हो या उबड़ खाबड़ जमीन। यह हर जगह जाते हुए दुश्मन के ठिकानों में गोलीबारी करने में भी सक्षम है।
वाई.फाई या लोग टर्म इवोल्यूशन पर भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है और छोटी दूरी के लिए केवल वाई.फाई का उपयोग किया जा सकता है। 10 किलोमीटर दूर होने से ऑपरेट होने वाले इस रोबोट डॉग में एक कैमरा भी लगा हुआ है जो 360 डिग्री तक आराम से घूम सकता है। इसे देखने पर हमें एक बार तो ऐसा लगेगा कि मानो यह कोई कुत्ता ही हो। इसका वजन करीब 51 किलो है। जो 1 घंटे में चार्ज होकर अगले 10 घंटे तक काम करता है। माईनस 40 से प्लस 55 डिग्री तापमान में यह आराम से कम कर सकता है। यह 15 किलो तक सामान भी उठा सकता है।
इस रोबोट डॉग में एक रिमोट कंट्रोल सिस्टम लगा होता है। इसके जरिए ही इसे पूरी तरह से ऑपरेट किया जाता है। इसमें लगे हाई रेजोल्यूशन कैमरा के जरिए सेना को मदद मिलेगी जो दूर दराज क्षेत्रों में बैठे दुश्मनों के बारे में पता लगाकर उन्हें ध्वस्त करने के काम आएगा।
यह भी पढ़ें-चिता को जलाकर लौट रहे थे लोग, तभी उठकर बैठ गया मुर्दा, मरने के बाद हो गया जिंदा!
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।