
Kota expressway accident: राजस्थान के कोटा जिले में रविवार तड़के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। ट्रैवलर वाहन में सवार एक ही परिवार के सदस्य मध्यप्रदेश के इंदौर से एक सगाई समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, लेकिन चंबल पुल के पास उनकी ट्रैवलर एक ट्रक से भीषण टक्कर में जा भिड़ी। इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दस से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना कोटा ग्रामीण के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र की है, जहां चंबल पुल के पास ट्रैवलर और ट्रक की टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। लेकिन हादसे के बाद घटनास्थल पर केवल ट्रैवलर वाहन मिला, दूसरा ट्रक गायब था। पुलिस को यह बात खटक रही है और इसी बिंदु पर जांच आगे बढ़ रही है।
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुरेश सोनी, गीता सोनी, अनिल सोनी और ब्रजेश सोनी के रूप में हुई है। सुरेश एक सरकारी शिक्षक थे जबकि अनिल और ब्रजेश ज्वेलरी का व्यवसाय करते थे। गीता उनकी मां थीं। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा।
घायलों को पहले देईखेड़ा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल में रेफर किया गया। हादसे की खबर मिलते ही करौली जिले से समाज के कई लोग अस्पताल पहुंचे। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज चल रहा है और घटना ने पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया है।
बूढ़ादीत पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रैवलर को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। लेकिन टक्कर के वक्त मौजूद दूसरे वाहन (ट्रक) का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने लाई जाएगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।