बीजेपी ने बहन को और कांग्रेस ने भाई को दिया टिकट, जानिए पिता किसके लिए करेंगे प्रचार

200 विधानसभा सीट वाले राजस्थान चुनाव के लिए आज शनिवार को भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है। इसी बीच एक रोचक खबर सामने आई है। जहां बीजेपी ने बहन को और कांग्रेस ने भाई को टिकट दिया है।

 

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 21, 2023 10:07 AM IST

जयपुर. भाजपा ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है और कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी की है। भाजपा ने नागौर से कांग्रेस सांसद रहीं ज्योति मिर्धा को दिकट दिया है। उन्होनें कुछ दिन पहले ही भाजपा ज्वाइन की थी दिल्ली जाकर। तो वहीं कांग्रेस ने ज्योति मिर्धा के चचेरे भाई विजय पाल मिर्धा को फिर से डेगाना से टिकट दिया है।

ज्योति मिर्धा ने कुछ दिन पहले ज्वॉइन की थी बीजेपी

Latest Videos

ज्योति मिर्धा ने सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के सामने उन्होनं भाजपा ज्वाइन की थी और उनके भाजपा ज्वाइन करने के बाद उनके कट्टर विरोधी आएलपी पार्टी से सांसद हनुमान बेनीवाल ने उपर हमला बोला था। हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि अगर ज्योति भाजपा में नहीं जाती तो उनका भविष्य खतरे में था। अब ज्योति को नागौर से टिकट दे दिया गया है। पांच साल वे सांसद रहीं इस दौरान मीडिया में वे कम ही नजर आई।

पिता रिछपाल मिर्धा कांग्रेस सरकार में कई बार मंत्री रह चुके

उधर ज्योति मिर्धा के चचेरे भाई विजय पाल मिर्धा को फिर से डेगाना से टिकट दिया गया है। विजय पाल मिर्धा फिलहाल एमएलए हैं कांग्रेस पार्टी से। उनके पिता रिछपाल मिर्धा कांग्रेस सरकार में कई बार मंत्री रह चुके हैं और बड़े नेता हैं। विजयपाल मिर्धा को यहां से फिर से जीतने की उम्मीद है। उनके पिता रिछपाल भी यहीं से चुनाव लड़ते रहे हैं और एक बार हार का सामना कर चुके हैं।

विधायक भाई विजयपाल बहन को देंगे टक्कर

पिछले दिनों रिछपाल मिर्धा ने कहा था कि अगर नागौर से ज्योति और विजयपाल आमने सामने होते हैं तो वे दोनो का प्रचार करेंगे। लेकिन पहले ज्योति का प्रचार करने के लिए जांएगें। रिछपाल मिर्धा.... ज्योति मिर्धा के चाचा हैं और विजयपाल मिर्धा के पिता हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता