
जयपुर. राजधानी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सड़क पर बिखरे मलबे ने एक महिला की जान ले ली। स्कूटर पर सवार महिला फिसलकर टैंपो से टकरा गई, और उसके बाल व साड़ी एक्सल में फंस गए। कुछ ही सेकंड में गला घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में गैटोर रोड पर बिजली विभाग 33 केवी लाइन दबाने का काम कर रहा था। लेकिन काम रोकने के बाद खोदी गई सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया गया। नियमों के अनुसार तारों को 45-50 इंच नीचे दबाया जाना चाहिए था, लेकिन महज 6-8 इंच गहराई में ही डाला जा रहा था, जिससे स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। 4 फरवरी को काम रोक दिया गया, लेकिन विभाग ने गड्ढे भरने की बजाय मलबा डालकर इतिश्री कर ली। उसी मलबे ने बुधवार सुबह इस जानलेवा हादसे को जन्म दे दिया।
हादसे के वक्त महिला अपनी स्कूटी से जा रही थी कि अचानक सड़क पर पड़े मलबे से स्कूटी फिसल गई और सामने से आ रहे टैंपो से जा टकराई। झटके से महिला टैंपो के एक्सल में फंस गई, जहां उसके बाल और साड़ी लिपट गए। देखते ही देखते गला घुट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बाल और साड़ी काटकर शव बाहर निकाला। हादसे के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया।
यह भी पढ़ें-एक गलती और तीन पीढ़ियां खत्म: दादा-पोतो और बहू में से कोई नहीं बचा जिंदा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।