
Jaipur covid cases: राजस्थान की राजधानी जयपुर एक बार फिर कोरोना संक्रमण के घेरे में आ चुकी है। लंबे समय से शांत चल रहे प्रदेश में रविवार का दिन एक बार फिर डर का माहौल लेकर आया, जब महज 24 घंटे में 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। हैरानी की बात यह है कि इन मामलों में से 18 अकेले जयपुर से हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है और एक बार फिर कोरोना को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
राज्य सरकार की ओर से जारी चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर में मिले 18 संक्रमितों में से 15 केस बी लाल लैब से, 2 महात्मा गांधी अस्पताल से और 1 केस एसएमएस मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट हुआ है। इससे यह स्पष्ट होता है कि संक्रमण कहीं न कहीं शहर में फैला हुआ है और टेस्टिंग के बाद मामलों की पुष्टि तेजी से हो रही है।
जयपुर के अलावा डूंगरपुर में एक 63 वर्षीय बुजुर्ग, जो हाल ही में गुजरात से लौटे थे, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं उदयपुर में 43 वर्षीय महिला और बीकानेर में 19 साल की युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है। फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
साल 2025 की शुरुआत से अब तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 98 पहुंच चुकी है। इनमें से 15 मरीजों का इलाज वर्तमान में चल रहा है। जयपुर के साकेत हॉस्पिटल, जेके लोन, एसएमएस, और जोधपुर के एम्स जैसे प्रतिष्ठित अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। अब तक 2 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है, जिससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है।
राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर बाहर से आने वाले यात्रियों की सक्रिय मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग तेज कर दी गई है। वहीं, सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ से बचें, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें और कोविड के किसी भी लक्षण के दिखते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। कोरोना भले ही पुराना संकट हो, लेकिन इसकी वापसी को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।
यह भी पढ़े: जाम से मिलेगी मुक्ति? योगी सरकार का रोड प्लान सुनकर रह जाएंगे हैरान
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।