Good News: सीनियर सिटीजन को सरकार दे रही ये शानदार फ्री स्कीम...

राजस्थान सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा प्रदान कर रही है। इच्छुक नागरिक हवाई जहाज या रेल मार्ग से विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर है।

जयपुर. 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान सरकार द्वारा उन्हें फ्री में 27 से अधिक तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जा रही है,  यह यात्रा हवाई जहाज से लेकर रेल के माध्यम से कराई जाएगी। अगर आप भी फ्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 19 सितंबर तक आवेदन कर दें। 

दरअसल, राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा योजना 2024 की घोषणा कर दी है। जिसके अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग धार्मिक स्थलों की यात्रा मुफ्त में कर सकेंगे। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक हवाई जहाज या रेल मार्ग से यात्रा कर सकते हैं। जिसके तहत आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2024 है।

Latest Videos

27 तीर्थस्थलों की यात्रा

देवस्थान विभाग अजमेर के सहायक आयुक्त गिरीश कुमार बचानी के अनुसार- इस योजना के माध्यम से हवाई यात्रा की सुविधा केवल नेपाल के पशुपतिनाथ के लिए उपलब्ध है। वहीं, रेल द्वारा कई प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा की जा सकती है, जैसे रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन-बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रायम्बकेश्वर (नासिक), गंगासागर (कोलकाता), कामाख्या (गुवाहाटी), हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, मथुरा-अयोध्या, बिहार शरीफ और वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) शामिल हैं।

ऑनलाइन करें आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए, पात्र वरिष्ठ नागरिकों को देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया सरल है और इसे ऑनलाइन आवेदन लिंक के माध्यम से भरा जा सकता है। इसके अलावा, https://edevasthan.rajasthan.gov.in/forms/home.aspx पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है। यह योजना राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक यात्रा का अवसर प्रदान करती है और उनकी धार्मिक भावनाओं को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखती है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर को ध्यान में रखते हुए, सभी पात्र व्यक्तियों को समय पर आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें : 48 दिन नहीं चलेंगी ये दो एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने जारी की तारीखें

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग