दरअसल बीकानेर की कृषि अनुसंधान केंद्र में ऊंटों के बाल से ऊन उससे स्वेटर तैयार किए गए हैं। फिलहाल कृषि विज्ञानिक अभी इस पर रिसर्च कर रहे हैं। यदि यह व्यापक स्तर पर कारगर साबित होता है तो ऊंट के बालों को अब राजस्थान में कमर्शियल सेक्टर में भी यूज लिया जा सकेगा।