2 हजार करोड़ से राजस्थान में बनेंगे 19 नये जिले, प्रदेश में जिलों की संख्या अब होगी 50, देखें नये डिस्ट्रिक की पूरी लिस्ट

राजस्थान में ये साल चुनावी साल है। सीएम गहलोत प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को खुश करने के लिए 19 नये जिले बनाने की घोषणा करके एक मास्टर स्ट्रोक खेला है।

जयपुर (jaipur news).  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणाओं के जवाब में बड़ा ऐलान कर दिया है। गहलोत ने ऐसा ऐतिहासिक फैसला लेते हुए राजस्थान में एक साथ 19 नये जिले बनाने की घोषणा कर दी है। पिछले कुछ सालों से 8 से 9 विधायक और मंत्री नए जिले बनाने की मांग कर रहे थे। 19 जिलों को बनाने के लिए गहलोत ने 2 हजार करोड़ रु. का बजट दिया हुआ है। हालांकि ये जिले कब बनेंगे, इसकी कोई डेडलाइन सीएम ने नहीं बताई।

अशोक गहलोत ने पूरे देश को किया हैरान 

Latest Videos

गहलोत ने एक साथ 19 नए जिले बनाकर पूरे देश को हैरान कर दिया है। 19 नए जिले बनाने के अलावा तीन नए संभाग भी बनाने की बात कही गई है। इसी के साथ राजस्थान में 33 की जगह अब जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट घोषणाओं के जवाब में शुक्रवार को विधानसभा में अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि राजस्थान तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में नए जिले बनाने की जरूरत है। इतना कहने के साथ ही सीएम ने एक साथ इतने जिलों की घोषणा कर दी।

प्रदेश में 52 नहीं, बल्कि 50 जिले ही होंगे, जानिए कैसे...

प्रदेश में अब 19 नये जिले बनाए जाएंगे। शुक्रवार को अशोक गहलोत ने इसका एलान किया। मौजूदा समय में राजस्थान में कुल 33 जिले हैं और अब 19 जिले और बनेंगे। इस हिसाब से प्रदेश में कुल जिलों की संख्या 52 हो जाती है लेकिन यहां पर एक पेंच है। टोटल जिले 50 रहेंगे। आपको बता दें, प्रदेश की राजधानी जयपुर को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटकर जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण बनेगा, मतलब तीन नहीं सिर्फ 2 जिले बनेंगे। दूसरी तरफ जोधपुर को दो फाड़ करके जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम बनाया जाएगा। यहां भी अब जोधपुर जिला नहीं रहेगा बल्कि दो नये जिले बन जाएंगे। अब दो जिले (जयपुर और जोधपुर) कम होकर 4 नये जिले बन जाएंगे। इस हिसाब से नये जिलों के बनने के बाद प्रदेश में जिलों की कुल संख्या 50 हो जाएगी।

प्रदेश में इन 19 नए जिलों की हुई घोषणा, देखें पूरी लिस्ट…

-1.अनूपगढ़, 2. बालोतरा को बनाया नया जिला।

-3. ब्यावर, 4. डीग, 5.डीडवाना, 6.दूदू।

-7. गंगापुरसिटी, 8.जयपुर उत्तर और 9. जयपुर दक्षिण होंगे नए जिले।

-10. जोधपुर पूर्व और 11. जोधपुर पश्चिम

-12.केकड़ी

-13. कोटपूतली

-14. खैरथल

-15. नीमकाथाना

- 16. फलौदी

-17. सलूम्बर

-18. सांचौर

-19. शाहपुरा

कब से होगा कार्य का विभाजन, सीएम ने नहीं दी जानकारी

19 नए जिले बनाने के अलावा बांसवाड़ा, पाली और सीकर को संभाग बना दिया गया है। यानी इन तीनों में अब कई जिलों का समूह होगा। नए जिलों और संभागों में काम कब से शुरू होगा और इनके डिवाइडेशन की प्रक्रिया क्या होगी, इस बारे में फिलहाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जानकारी नहीं दी है। यानी इसे चुनावी वादा कहा जा सकता है।

राजस्थान के 50 जिलों का पूरा नाम...

अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूरब, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, खैरथल, नीम का थाना, फलोदी, सलेमपुर, सांचौर और भीलवाड़ा के शाहपुरा।

इसे भी पढ़ें- चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बड़ा मास्टर स्ट्रोक: अब सरकारी कर्मचारी कितने ही बच्चे पैदा करें, नहीं रुकेगा प्रमोशन

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?