राजस्थान में किसानों को एक बार फिर 2 दिन खून के आंसू रुलाएगी बारिश: प्रदेश में ओलावृष्टि का भी अलर्ट हुआ जारी

राजस्थान में बेमौसम हुई बारिश ने प्रदेश की 70 प्रतिशत से ज्यादा की फसलें खराब हो गई है। जहां किसानों की साल भर की मेहनत कुछ घंटों की बरसात में चौपट हो गई वहीं मौसम विभाग के अलर्ट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इन जिलों के किसान हो जाए सतर्क।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में हाल ही में लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए। इसका असर प्रदेश में यह हुआ कि 5 से 6 दिनों तक लगातार कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बारिश हुई। नतीजा यह निकला कि लोगों को इस बारिश से जहां गर्मी से राहत तो मिली है। राजस्थान में तापमान भी 15 डिग्री के नीचे पहुंचा लेकिन इससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ। खेतों में 70% से ज्यादा फसलें खराब हो गई। लेकिन अब राजस्थान में मौसम विभाग के अलर्ट नहीं एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

अगले दो दिन इन जिलों में बरसेंगे मेघ

Latest Videos

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक उत्तर भारत में 23 मार्च से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से राजस्थान में 23 और 24 मार्च को बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं के चलने के साथ ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं। जयपुर मौसम केंद्र की माने तो 23 और 24 मार्च को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना है। हालांकि इसका असर उदयपुर और कोटा जैसे इलाकों में नहीं होगा हालांकि यहां भी बूंदाबांदी हो सकती है।

किसानों को हो सकता है ज्यादा नुकसान

इन 2 दिन बारिश और ओलावृष्टि के बाद राजस्थान में एक बार फिर मौसम सामान्य होगा और तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू होगा। लेकिन ओलावृष्टि से राजस्थान में किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस बार अभी तक सरकार ने गिरदावरी के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि बारिश से हुए फसल खराबे के बाद अब सरकार किसानों को मुआवजे के लिए अधिकारियों को गिरदावरी करने के आदेश दे सकती हैं।

राजस्थान में इस बार सबसे ज्यादा फसल खराबा शेखावाटी हाड़ौती और मेवाड़ इलाके में हुआ है। वहीं बारिश और ओलावृष्टि के चलते खराब हुई फसल के कारण तनाव में आकर बूंदी में तो एक किसान ने सुसाइड ही कर लिया था।

इसे भी पढ़े- आधे राजस्थान में भारी बारिश और ओलों ने कर दी फसलें बर्बाद, खून के आंसू रो रहे किसान, 5 दिन का अलर्ट हुआ जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market