
Jaipur News : देशभर में चर्चित महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच लगातार तेज होती जा रही है। इस कड़ी में बुधवार को ईडी की टीम ने जयपुर के पांच सितारा फेयरमोंट होटल में एक बड़ी कार्रवाई की। टीम को इनपुट मिला था कि इस केस से जुड़ा मुख्य आरोपी सौरभ आहूजा चोरी-छिपे इसी होटल में शादी कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी सौरभ को शादी की रस्मों के बाद गिरफ्तार करना चाहती थी, लेकिन ईडी की हलचल की भनक लगते ही सौरभ आहूजा होटल से फरार हो गया। हालाँकि, ईडी ने होटल से तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें प्रणवेंद्र नाम का व्यक्ति भी शामिल है। इन सभी को फ्लाइट के जरिए रायपुर भेज दिया गया है, जहां केस दर्ज है।
ईडी की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा की गई, जो पहले से महादेव एप केस में देश के कई राज्यों में दबिश दे रही है। इससे पहले भी, 16 अप्रैल को जयपुर के सोडाला इलाके में एक ड्रायफ्रूट व्यापारी भरत दाधीच के फ्लैट पर ईडी ने छापा मारा था। साथ ही, इसी नेटवर्क से जुड़े 60 ठिकानों पर देशभर में एक साथ कार्रवाई की गई थी।
महादेव बुक एप को ऑनलाइन सट्टेबाजी का सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है। इस एप के जरिए करोड़ों रुपये की अवैध लेनदेन और हवाला ट्रांजैक्शन को अंजाम दिया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि सौरभ आहूजा का परिवार रायपुर से जुड़े मुख्य आरोपी की दुबई में हुई शादी में विमान बुकिंग जैसे आयोजनों में शामिल रहा था। ईडी अब सौरभ की तलाश में और ठिकानों पर नजर बनाए हुए है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही अधिक गिरफ्तारी और खुलासे संभव हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।