जयपुर की शाकिंग खबर: एक इंटर्न लड़की को बिजनेसमैन को देने पड़े 90 लाख, वजह खतरनाक

Published : Jul 16, 2025, 10:53 AM IST
jaipur shocking news crime stories

सार

Jaipur Shocking News : जयपुर पुलिस के सामने एक हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग और हनीट्रैप का केस सामने आया है। जहां एक इंटर्न लड़की के खिलाफ नामी बिजनेसमैन ने मामला दर्ज कराया है। शिकायत की है कि उसने 90 लाख रुपए की ठगी की है।

Jaipur Honeytrap Case : जयपुर में हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महेश नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 42 वर्षीय बिजनेसमैन ने पुलिस में रिपोर्ट दी है कि एक युवती ने उन्हें प्रेमजाल में फंसा कर करीब 90 लाख रुपए की ठगी की। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो युवती ने फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की और मांग रख दी।

पीड़ित जयपुर का नामी बिजनेसमैन

पीड़ित बिजनेसमैन सांगानेर क्षेत्र के निवासी हैं और महेश नगर में स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी के निदेशक हैं। शिकायत के अनुसार, साल 2017 में युवती ने उनकी कंपनी में समर इंटर्न के तौर पर काम शुरू किया। वहीं से वह बिजनेसमैन के संपर्क में आई। शुरू में सोशल मीडिया के माध्यम से बात करने की कोशिश की, लेकिन जब बिजनेसमैन ने ध्यान नहीं दिया, तो उसने उनकी पत्नी से दोस्ती कर ली।

पूरे परिवार का दिल जीत चुकी थी वो…

धीरे-धीरे युवती ने पूरे परिवार से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर खुद को बिजनेसमैन के बेहद करीब लाकर शादी का प्रस्ताव दिया। शादी का झांसा देकर वह अलग-अलग समय पर जरूरत के नाम पर मोटी रकम मांगती रही। पीड़ित का आरोप है कि कुल मिलाकर 90 लाख रुपए उसने विभिन्न माध्यमों से वसूल लिए।

जानिए कैसे 50 लाख की डिमांड ने बिगाड़ा खेल

मामला तब बिगड़ा जब बिजनेसमैन ने और पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद युवती ने उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी और 50 लाख रुपए की डिमांड रख दी। डर के माहौल में बिजनेसमैन ने आखिरकार पुलिस की शरण ली और महेश नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

यह जयपुर का हाईप्रोफाइल हनीट्रैप केस

पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है। युवती की कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजेक्शन और सोशल मीडिया चैट की जांच की जा रही है। इस हाईप्रोफाइल हनीट्रैप केस ने शहर के व्यापारिक जगत में खलबली मचा दी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट