कहने तो फरवरी का महीना शुरू हो गया है। लेकिन राजस्थान में सर्दी इस कदर कहर बरपा रही है कि अभी भी यहां पर तापमान माइनस में बना हुआ है। कश्मीर में बीते दिनों हुई बर्फबारी और बारिश का असर राजस्थान में दिख रहा है।
जयपुर. राजस्थान और कश्मीर में भले ही दूरी कई सैकड़ों किलोमीटर में कि हो। लेकिन फिर भी कश्मीर राजस्थान को परेशान कर रहा है। कश्मीर में बीते दिनों हुई बर्फबारी और बारिश का असर राजस्थान में इस कदर हुआ है कि यहां फरवरी महीने में भी सर्दी दिसंबर महीने जैसी महसूस की जा रही है। दरअसल पहाड़ी इलाकों से चलने वाली सर्द हवाएं राजस्थान पंजाब हरियाणा समेत कई राज्यों में रुक कर रही है। इससे इन इलाकों में लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है।
माउंट आबू में अब भी माइनस में तापमान
राजस्थान में आज तापमान की बात करें तो 5 से 6 डिग्री तापमान एक ही रात में गिर चुका है। सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान आज 2 डिग्री दर्ज किया गया है। यहां बीते 24 घंटे में तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की हुई है। इसी तरह जयपुर के जोबनेर में भी तापमान जमाव बिंदु के करीब दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के सबसे ठंडे और टॉप शिखर माउंट आबू में तापमान आज भी माइनस में बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सप्ताह राजस्थान को सर्दी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। फरवरी के दूसरे सप्ताह से सर्दी का असर कम होना शुरू होगा।
कश्मीर की वजह से राजस्थान में अब यह मुसीबत
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में 5 से 6 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने वाला है। ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा। हालांकि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद उत्तरी हवा का दबाव प्रदेश में ज्यादा बढ़ चुका है। जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इन हवाओं का असर राजस्थान में अगले 24 से 48 घंटे तक रह सकता है। इसके बाद कोई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने पर ही मौसम में विशेष बदलाव होगा अन्यथा तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी का दौर शुरू हो जाएगा।