प्रधानमंत्री ने रविवार 30 अप्रैल के दिन मन की बात का 100वां एपिसोड पूरा हुआ है। इसके चलते उन्होंने देशवासियों को ऐतिहासिक अचीवमेंट की बधाई दी। पर क्या आप आप जाने है कि पीएम ने कई एपिसोड में राजस्थान और यहां के लोगों का नाम ले चुके हैं।
जयपुर (jaipur news). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार के दिन अपनी मन की बात के 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। 2014 में शुरू हुआ पीएम मोदी का यह सफर 30 अप्रैल को अपने 100 एपिसोड पूरे कर चुका है। लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि इन 100 एपिसोड में राजस्थान के लोग ही नहीं बल्कि यहां की कला और संस्कृति का पीएम मोदी ने कई बार जिक्र किया। ऐसे में आज सबसे पहले बात राजस्थान के उन लोगों के बारे में जिनका प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात एपिसोड में जिक्र किया।
बारां के किसान उत्पादक संघ सीईओ का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने मन की बात के 18 वें एपिसोड में जिक्र किया था बारां जिले के रहने वाले मोहम्मद असलम का। जो कि पेशे से एक एक किसान उत्पादक संघ का सीईओ है। जिसने एक छोटी सी उम्र में अनेक किसानों को मिलाकर एक सोशल मीडिया समूह बना लिया जिस पर वे सभी लोग आपस में प्रत्येक दिन आसपास की मंडियों के भाव आदि की जानकारी देते थे। इसके अलावा इनकी इस पहल से एफपीओ भी किसानों से फसल खरीदने लगे।
सुल्तान बावड़ी के सफाई कार्यक्रम की प्रशंसा की
पीएम मोदी ने मन की बात के 90 वें एपिसोड में उदयपुर की प्राचीन सुल्तान बावड़ी पर युवाओं द्वारा किए गए साफ सफाई की प्रशंसा की थी। जिसमें मोदी ने कहा था कि इस बावड़ी का निर्माण सुल्तान सिंह ने करवाया लेकिन उपेक्षा के कारण यह धीरे-धीरे विरान होती गई और यहां कूड़े कचरे का ढेर लगना शुरू हो गया लेकिन उदयपुर के युवाओं ने एक बार फिर से सुरतान मिशन चलाकर इस बावड़ी की तस्वीर ही बदल दी। पीएम मोदी ने इस बात का श्रेय उदयपुर के आरती ट्रैक पर सुनील को दिया। जो सबसे पहले यहां घूमने आए थे। और इसके बाद उन्होंने ही इसकी साफ-सफाई करने की सोची। लोगों ने बावड़ी की साफ-सफाई तो की ही। इसके अलावा यहां पर 200 परिवारों से गंगाजल मंगवा कर डाला जिससे कि बावड़ी के पानी को गंगाजल भी कहा जाने लगा।
दर्जी के साथ ऑनलाइन सीएससी चलाने वाले का जिक्र किया
वही प्रधानमंत्री ने मन की बात के 92 वें एपिसोड में अजमेर जिले के सेठा सिंह रावत ऑनलाइन दर्जी का भी जिक्र किया था। जिसने कोरोना के पहले तो दर्जी का काम किया लेकिन जब कोरोना काला गया तो उसने कॉमन सर्विस सेंटर भी साथ ही साथ शुरू कर दिया और फिर ऑनलाइन कामकाज भी करने लगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर की बावड़ियों, जोधपुर एम्स में पहला स्थान हासिल करने वाले आसाराम,सीकर की कच्ची बस्तियों में रहने वाली गरीब बेटियों,दौसा के खादी उत्पादन सहित कई बातों का जिक्र किया है।
इसे भी पढ़े- पीएम मोदी मन की बात@100: हिमालय की स्वच्छता से लेकर सेवा-सद्भावना तक...जानें 100वें एपिसोड में PM ने क्या-क्या कहा?