जयपुर (jaipur news).राजस्थान में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारते जा रहा है। अब महाराष्ट्र में मिले इन्फ्लूएंजा के नए वेरिएंट के पॉजिटिव मरीज की इलाज की दौरान मौत हो गई है। इस व्यक्ति की मौत ने राजस्थान में हड़कंप मचा दिया। इसकी वजह यह है कि यह पॉजिटिव प्रदेश का रहने वाला था। अब राजस्थान में इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की भी सैंपलिंग की जा रही है। वहीं महाराष्ट्र में राजस्थान के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच चुका है। विभाग ने पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग करना शुरू कर दिया है।
बिजनेसमैन नए वायरस H3N2 से हुआ संक्रमित
दरअसल पॉजिटिव आए व्यक्ति की उम्र करीब 62 वर्ष है। जो पेशे से एक बड़ा कारोबारी है। वर्तमान में वह महाराष्ट्र के नासिक जिले में रह रहा था। जहां उसकी तबीयत खराब होने पर उसकी सैंपलिंग करवाई गई तो वह इन्फ्लूएंजा के नए वेरिएंट H3N2 से संक्रमित मिला। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में डेडीकेटेड वार्ड में शिफ्ट किया गया। जहां व्यापारी ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया पर उसकी जान नहीं बच पाई।
हॉस्पिटल को अलर्ट मोड में रखा गया
महाराष्ट्र के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सैंपल में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पॉजिटिव के गांव के ग्रामीणों और परिवार के लोगों की सैंपलिंग करवाना शुरू कर दी है, क्योंकि वह कुछ दिन पहले ही अपने गांव से महाराष्ट्र लौटा था। इसके अलावा अन्य हॉस्पिटल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है जिससे कि इमरजेंसी जैसे हालात नहीं हो।
ये लक्षण दिखे तो हो सकता है H3N2 वायरस
यदि व्यक्ति को सर्दी, खांसी, नाक बहना या बंदनाक होना, गले में खरास होना, बदन दर्द, थकान, सिर दर्द, ठंड लगना, बुखार का लगातार बने रहना इनमें से कई लक्षण एक साथ दिखने पर होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि H3N2 वायरस से ग्रसित व्यक्ति में कुछ इसी प्रकार के सिंपटम दिखाई देते है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि यदि खांसी जुकाम और सिरदर्द की लगातार दिक्कत हो रही हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए जिससे कि इस वायरस के संक्रमण में आने से बचा जा सके।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में फिर कोरोना पसार रहा अपने पैर: 25 दिन में 286 नए केस सामने, 6 मरीज मौत के मुंह में समाए
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।