बंजर जमीन पर चमत्कार देख हैरान किसान: 25 साल से सूखे पड़े थे कुएं और बावड़ी, अचानक रातो-रात हो सब लबालब...

25 सालों से जयपुर के एक ग्राणीण इलाकों के कुछ गांव में पानी नहीं था। एरिया के सभी कुएं नदियां सूख चुकी थे। इतना ही नहीं इलाके किसान भी सालों पहले पलायन कर चुके थे। क्योंकि यहां खेपती में पानी नहीं था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 6, 2023 12:13 PM IST

 

जयपुर. रेत के टीलों और मिट्टी के धोरों के लिए जाना जाने वाला राजस्थान अब एक चमत्कार देख रहा है । राजस्थान के जयपुर जिले में ग्रामीण इलाके में कई कुएं रातों-रात लबालब हो गए। इनमें 25 साल से पानी नहीं था और उनकी मिट्टी तक पूरी तरह से सूख चुकी थी , लेकिन अचानक पानी भरने लगा और इतना पानी आ गया कि अब कुछ फीट पर पानी उपलब्ध है। गांव वालों ने जो बरसों से मजदूरी का काम कर रहे थे उसे छोड़ दिया और अब खेतों में इस पानी से फसलें लगाना शुरू कर दिया है । गेहूं की फसल बोई जा रही है और काटी जा रही है।इन कुओं में पानी कैसे आया इसका जवाब किसी ग्रामीण के पास नहीं है। लेकिन उन्हें इसका जवाब भी नहीं चाहिए।

बच्चे जवान हो गए...लेकिन नहीं देखा था पानी

यह चमत्कार हुआ है राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित आमेर कस्बे में, आमेर कस्बे के नजदीक लबाना गांव किरतपुरा गांव और अन्य गांव में यह चमत्कार हुआ है। लबाना गांव के रहने वाले अनिल कुमार ने कहा कि वह 20 साल का है , लेकिन आज तक उसने खेतों में फसलें नहीं देखी । बस हमेशा बंजर और बेजान खेती दिखाई दिए । लेकिन कुछ दिनों से गेहूं और अन्य सब्जियों की फसल पैदा की जा रही है। लबाना , किरतपुरा और आसपास के कई गांवों में स्थित दर्जनों कुओं में अचानक पानी आ गया है। पानी भी इतना आया है कि आसानी से निकाला जा सके।

वैज्ञानिक बोले-यह तो हैरान करने वाला मामला है

गांव के लोग जो सालों से मजदूरी और अन्य काम कर रहे थे वह अपनी अपनी बचत से पंपसेट और खेती किसानी का सामान ले आए हैं और इसी सामान थे अब काम शुरू कर दिया गया है। किरतपुरा गांव की रहने वाली महिला संतोष गुर्जर ने बताया कि करीब 24 साल पहले गांव में शादी करके आई थी कभी नहीं देखा था कि यहां खेतों में फसलें होती है । लेकिन अब फसल लगा भी रहे हैं और उसे काटने की तैयारी भी कर रहे हैं। उधर राजस्थान के भूजल विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह से पानी आना अपने आप में एक अलग अनुभव है , हम जांच कर रहे हैं कि अचानक पानी कैसे आ गया ।

चमत्कार हुआ तो खुशी से नाचने लगे लोग

गांव के लोगों का कहना है कि लगभग हर साल अच्छी बारिश होती है लेकिन कभी भी इतनी बारिश नहीं हुई कि कुएं भर जाए। पिछले साल भी इतनी बारिश नहीं हुई थी। लेकिन उसके बावजूद भी कुओं में अचानक पानी लबालब होता जा रहा है । अच्छी बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से खेती के लिए जितना पानी निकाला जा रहा है उतना पानी अपने आप कुओं में बढ़ता जा रहा है । आसपास के 6 से 7 गांव में दर्जनों कुएं ऐसे हैं जिनमें अचानक पानी भर आया है। गांव के लोग खुश हैं और सैकड़ों की संख्या में लोग जो पहले मजदूरी किया करते थे अब किसानी में जुट गए हैं।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज