राजस्थान में मानसून जैसे बरसे मेघ: रास्ते में बह गई गाड़ियां, फसले हुईं चौपट, 3 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट, देखें VIDEO

राजस्थान में एक के बाद एक एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। इसके चलते अप्रैल माह का पहला दिन ही ठंडा बीता। कई शहरों में बारिश से लोगों के वाहन बहने लगे, फसलें बर्बाद हो गई। देखें वाहनों के बहने का वीडियो।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान के मौसम में एक के बाद एक एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश का मौसम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान में पिछले दो दिन बारिश और भारी ओलावृष्टि हुई। नतीजा यह निकला कि राजस्थान में आज अप्रैल महीने का पहला दिन ही ठंडा रहा जो अमूमन पिछले सालों में गर्म रहता था मतलब लोगों को गर्मी का एहसास होता था। लेकिन राजस्थान में यह बारिश का दौर अभी भी थमने वाला नहीं है राजस्थान में 2 दिन बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है।

कई शहरों में छाए बादल

Latest Videos

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में आज पश्चिमी विक्षोभ का असर थोड़ा कम हो गया है। इसके असर से शेखावाटी जयपुर सहित कई इलाकों में आज बादलों की आवाजाही तो होगी। लेकिन बारिश होने के आसार बेहद कम है। वही 2 अप्रैल की रात से देश के उत्तरी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है इसके असर से राजस्थान के सीकर, भरतपुर झुंझुनू सहित आसपास के कई इलाकों में बादल छाने के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 4 अप्रैल और से राजस्थान में मौसम साफ होना शुरू होगा।

गर्मी के दिनों में पारा पहुंचा 25 डिग्री

वहीं मौसम विशेषज्ञों की मानें तो महीने में ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के नीचे गया हो। क्योंकि राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल 2 दिन तापमान 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। राजस्थान में वापिस बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट होगी। 6 अप्रैल से तापमान में बढ़ोतरी का दौर होना शुरू हो जाएगा। लेकिन इसके बाद भी यदि कोई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होता है तो राजस्थान में बारिश का दौर अप्रैल में भी आ सकता है।

राजस्थान में हुई बेमौसम बारिश में ऐसे बहे वाहन…

इसे भी पढ़े- Delhi-NCR में बदला मौसम: दर्जनभर से ज्यादा फ्लाइट डायवर्ट, उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने स्टेट का हाल?

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय