राजस्थान के रेगिस्तान में बाढ़ के हालात, देखिए जैसलमेर के अनदेखे फोटो

राजस्थान में जब भी बात रेगिस्तान की आती है तो जैसलमेर का नाम जरूर आता है। जहां कई सैंकड़ों किलोमीटर तक केवल लोगों को रेत ही रेत  नजर आती है। लेकिन इन दिनों जैसलमेर का नजारा पूरा तरह से बदल चुका है।

sourav kumar | Published : Aug 7, 2024 2:10 PM IST

18
जैसलमेर में बारिश का कहर

जैसलमेर में पिछले करीब 2 से 3 दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। इस बारिश के चलते अब इन रेगिस्तान के इलाकों में भी पानी नदी और झरने की तरह बह रहा है।

28
देसी और विदेशी पर्यटकों की भीड़

जैसलमेर के रेगिस्तान को देखने के लिए देसी और विदेशी पर्यटक आते थे। वो अब जैसलमेर में रेगिस्तान के बीच चलती नदियों और झरनों को देखने के लिए आ रहे हैं। बारिश के बाद भी यहां लगातार पर्यटकों की भीड़ काफी बढ़ती जा रही है।

38
जैसलमेर में कई इलाकों में भरा पानी

जैसलमेर में कई इलाके तो ऐसे हैं,जहां पर 3 से 4 फीट तक पानी आ चुका है। स्थानीय लोग बताते हैं कि जिले में कई सालों बाद ऐसा नजारा देखा गया है।

48
जैसलमेर का रेलवे कनेक्शन

बारिश के चलते जैसलमेर का अजमेर से रेलवे संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। यहां आने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिले से निकलने वाले खारा - बिठड़ी, फलोदी- मलार के बीच जगह-जगह रेलवे पटरी के नीचे पानी जाने के चलते कटाव आया है।

58
जैसलमेर के कई इलाकों में रास्ते बंद

जैसलमेर में बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए खड़ीन बनाए जाते हैं। लेकिन इस बारिश के चलते यह भी ओवरफ्लो हो चुके हैं। जैतसर इलाके में स्थित खड़ीन टूटने से छत्रैल मार्ग बंद हो चुका है। वहीं नाचना इलाके में भी सड़क कई जगह से टूट चुकी है।

68
जैसलमेर में कितने MM हुई बारिश

जैसलमेर में अमूमन 6 अगस्त तक 215 एमएम बारिश होती है। लेकिन अब तक यहां 269 MM बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। मौसम केंद्र ने जैसलमेर सहित अन्य इलाकों में आज भी बारिश होने की संभावना जताई है।

78
नदी में तब्दील हुई रेगिस्तान

जैसलमेर की रेगिस्तानी इलाकों को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है कि क्या वाकई में ये कोई रेतीली जमीन है या कोई नदी।

88
राजस्थान में मूसलादार बारिश

दूर-दूर तक जहां भी निगाहें जाती है वो पूरा का पूरा एरिया पानी से भरा हुआ नजर आ रहा है। राजस्थान में हुए मूसलादार बारिश की वजह से ऐसी हालत हुई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos