राजस्थान में बढ़ता गुंडाराजः देर रात घर के आगे मचाया उत्पाद, चार राउंड फायरिंग कर इलाके में फैलाई दहशत

राजस्थान में भले ही पुलिस गैंगस्टर और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाही करने में लगी हो लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जैसलमेर शहर से सामने आया जहां जमीन विवाद के चलते एक परिवार को बदमाशों ने धमकाया।

jaisalmer news(जैसलमेर). राजस्थान के जैसलमेर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां कुछ बदमाशों ने एक घर के बाहर इतना बवाल किया जिसके चलते पूरे गांव में दशहत का माहौल बना रहा। बदमाशों ने फायरिंग करने के साथ ही घर के बाहर खड़ी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। इस पूरे बवाल को देखकर देर रात ही ग्रामीणों ने पुलिस को बुला घटना की जानकारी दी। पूरा मामला देश की सीमा के लगे सांकड़िया गांव की है। घटना की जांच नाचना पुलिस कर रही है।

घर के बाहर की फायरिंग, मचाया उत्पात, एक पकड़ाया

Latest Videos

घटना की जांच कर रही नाचना थाना पुलिस ने बताया कि सांकड़िया गांव में एक किसान के घर के आगे देर कुछ बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए करीब 4 राउंड हवाई फायर किए। इसके साथ ही घर के बाहर खड़ी गाड़ी में भी टक्कर मारी। इसके बाद धमकाते हुए फरार होने लगे तो एक बदमाश की गाड़ी रेत में धंस गई जिसे देखकर गांव वाले दौड़े और उसे दबोच लिया हालांकि तब तक बाकी बदमाश वहां से हवा में हथियार लहराते हुए दूसरे वाहन में बैठकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और उनके आने पर बदमाश को उनके हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से चार जिंदा कारतूस बरामद किए है।

जमीन विवाद के चलते आए थे धमकाने

पुलिस ने जिस बदमाश को पकड़ा है उसके पास से तीन मोबाइल भी बरामद हुए है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि एक जमीन के हिस्से पर किसान द्वारा तारबंदी की गई थी जिसे उखाड़ने को लेकर पीड़ित की उससे बहस हो गई थी इसी का बदला लेने के लिए वे देर रात डराने और जमीन खाली कराने की धमकी देने आए थे। उसकी बात सुनने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश और तेज कर दी है।

बदमाशों की कार में लगी

पीड़ित परिवारे को धमकाने के दौरान बदमाशों के साथ ही बड़ी घटना हो गई। दरअसल परिवार को डराने के लिए बदमाशों ने जो हवाई फायर किए थे उसके खोल उनकी गाड़ी मे आकर गिरे जिससे की रगड़ लगने से एक गाड़ी में आग लग गई और देखते देखते खड़हर बन गई।

इसे भी पढ़े- जो अपराधी बीच बाजार लोगों पर गोलियां बरसा दिखाते थे खौफ, वह अब खुद दूसरों के सहारा ले चल रहे, देखिए VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina