
jaisalmer news : राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में वन्यजीव संरक्षण से जुड़े चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ये सभी लोग हिरण के अवैध शिकार की सूचना पर मौके पर पहुंचने के लिए निकले थे। लाठी थाना क्षेत्र के गैस एजेंसी के पास रात करीब 10 बजे इनकी कैम्पर गाड़ी एक तेज रफ्तार ट्रक से भीषण टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी बुरी तरह पिचक गई और शव अंदर ही फंस गए। राहत और बचाव दल को शव निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।
मृतकों में वन्यजीव रक्षक राधेश्याम विश्नोई (28), श्याम प्रसाद विश्नोई, कंवराज सिंह भाटी और वन रक्षक सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं। ये सभी लोग हिरणों को बचाने के अभियान पर निकले थे। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोकरण हॉस्पिटल भिजवाया गया। राधेश्याम विश्नोई लंबे समय से वनों और वन्यजीवों के संरक्षण में सक्रिय थे। उन्होंने अब तक 1,000 से ज्यादा हिरणों को रेस्क्यू कर जीवनदान दिया था। उन्हें सेंचुरी एशिया यंग नेचुरलिस्ट अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार मिल चुके थे।
श्याम प्रसाद एक सेवानिवृत्त सैनिक थे और कंवराज सिंह भाटी भादरिया गोशाला में सेवा दे रहे थे। दोनों वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम के साथ मिलकर संरक्षण कार्यों में सक्रिय थे। वन रक्षक सुरेंद्र चौधरी एक साल पहले ही लाठी रेंज में नियुक्त हुए थे। इस हादसे से जैसलमेर के वन्यजीव संरक्षण जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमि
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।