समर सीजन में करना है रणथंभौर टाइगर सफारी, तो कितना आएगा खर्च...होटल से जिप्सी तक सब जानिए

Published : Apr 12, 2025, 02:36 PM IST
 Ranthambore Tiger Reserve

सार

ranthambore tiger safari :रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सफारी महंगी हुई! जिप्सी, कैंटर टिकट दरें बढ़ीं। तत्काल बुकिंग और जोन चार्ज की पूरी जानकारी यहां पाएं।

जैसलमेर. राजस्थान के मशहूर रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सफारी का रोमांच अब और महंगा हो गया है। सवाई माधोपुर स्थित यह अभयारण्य दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है, लेकिन अब यहां टाइगर सफारी करने की कीमत आम सैलानियों की जेब पर भारी पड़ सकती है। खासकर जब आप 'तत्काल' टिकट बुक करते हैं या अपनी पसंद का जोन और गाइड चुनते हैं।

1. अग्रिम टिकट बुकिंग दरें (प्रत्येक व्यक्ति के लिए): भारतीय नागरिक जिप्सी: ₹1458 कैंटर: ₹891 विदेशी नागरिक जिप्सी: ₹2746 कैंटर: ₹2179 यह शुल्क ऑनलाइन बुकिंग के जरिए सफारी की योजना बनाने वालों पर लागू होता है।

2. तत्काल टिकट बुकिंग दरें (प्रति वाहन): भारतीय नागरिक जिप्सी + तत्काल शुल्क: ₹20,848 विदेशी नागरिक जिप्सी + तत्काल शुल्क: ₹28,576 यह शुल्क अंतिम समय पर सफारी की इच्छा रखने वालों के लिए है। इसमें वाहन, गाइड, प्रवेश और तत्काल सुविधा शुल्क शामिल है।

3. वर्तमान टिकट (ऑन-स्पॉट) की दरें: भारतीय और विदेशी दोनों नागरिकों के लिए दरें अग्रिम बुकिंग के बराबर ही रहती हैं: जिप्सी: ₹1458 (भारतीय), ₹2746 (विदेशी) कैंटर: ₹891 (भारतीय), ₹2179 (विदेशी)

4. अतिरिक्त शुल्क (यदि आप विकल्प चुनते हैं): च्वाइस जिप्सी: ₹7476 च्वाइस गाइड (जिप्सी): ₹1697 च्वाइस गाइड (कैंटर): ₹1903

5. जोन परिवर्तन शुल्क (भारतीय नागरिकों के लिए): जिप्सी (इंटर-जोन, 1-5 से 6-10 या इसके उलट): ₹820 जिप्सी (जोन के भीतर): ₹410 कैंटर (इंटर-जोन): ₹444 कैंटर (जोन के भीतर): ₹222

6. जोन परिवर्तन शुल्क (विदेशी नागरिकों के लिए): जिप्सी (इंटर-जोन): ₹3300 जिप्सी (जोन के भीतर): ₹1650 कैंटर (इंटर-जोन): ₹2924 कैंटर (जोन के भीतर): ₹1462

टाइगर देखने का अनुभव बेशक अनमोल

रणथंभौर में टाइगर देखने का अनुभव बेशक अनमोल है, लेकिन अब इसके लिए पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। सफारी बुकिंग करते समय आपको न केवल वाहन का चयन करना होगा, बल्कि अगर आप अपनी पसंद का जोन और गाइड भी चाहते हैं तो अतिरिक्त शुल्क का ध्यान रखना जरूरी है। विदेशी पर्यटकों के लिए ये दरें और ज्यादा हैं, जिससे रणथंभौर की सफारी प्रीमियम अनुभव बनती जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज