ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video

Published : Dec 15, 2025, 01:18 PM IST
ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video

सार

जयपुर की एक ज्वेलरी शॉप में रत्न कारोबारी को दिल का दौरा पड़ा। मालिक के बेटे ने तुरंत CPR देकर उनकी जान बचाई। इस घटना का CCTV फुटेज वायरल होने के बाद उनकी सूझबूझ की काफी प्रशंसा हुई।

जयपुरः ये वीडियो ऐसा था मानो किसी ने मौत को बिल्कुल करीब से देखा हो। लेकिन, मौत के मुंह से भी उस शख्स को वापस ले आया गया। जयपुर के रामपुरा बाजार में वर्धमान ज्वेलर्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है। ज्वेलरी शॉप में मालिक से बिजनेस की बातें करते-करते एक रत्न कारोबारी को सीने में दर्द हुआ और वो धीरे-धीरे बेहोश होने लगे। लेकिन, ज्वेलरी मालिक के बेटे की सूझबूझ ने उन्हें मौत के मुंह से निकालकर जिंदगी दे दी।

मौत के मुंह से जिंदगी में वापसी

60 साल के राजकुमार सोनी, जो जयपुर में रत्नों के कारोबारी हैं, को वर्धमान ज्वेलरी में सीने में दर्द हुआ। यह घटना 11 दिसंबर, गुरुवार को दोपहर करीब 1:58 बजे हुई। जब राजकुमार ज्वेलरी काउंटर पर बिजनेस की बातें कर रहे थे, तभी उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद, वो धीरे-धीरे आगे की डिस्प्ले डेस्क पर हाथ रखकर लेट गए। उन्हें अचानक ऐसे लेटे देख, ज्वेलरी के कर्मचारी और मालिक के बेटे वरुण जैन फौरन आगे आए। फिर उन्होंने राजकुमार को जमीन पर लिटाकर उनकी छाती पर दबाव डालकर CPR देना शुरू किया। करीब ढाई मिनट तक CPR देने के बाद, उन्होंने अपनी आंखें खोलीं और उठ बैठे। बाद में उन्होंने बताया कि उन्हें सीने में दर्द हुआ था और उसके बाद कुछ भी याद नहीं है। प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

तारीफों की बाढ़

जैसे ही वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने तारीफों की झड़ी लगा दी। कई लोगों ने वरुण की सूझबूझ की तारीफ की, तो कई ने लिखा कि वे वरुण को सलाम करते हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि ऐसे समय में सही कदम उठाने से एक जान बच गई। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी आलोचना की कि वरुण का CPR देने का तरीका वैज्ञानिक नहीं था। वीडियो वायरल होने के बाद, कई लोगों ने यह मांग की कि आम लोगों को सही तरीके से CPR देने की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए।

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह