राजस्थान के इतिहास में पहला ऐसा केस: जिसे फिल्म में भी नहीं देखा, पुलिस भी शॉक्ड

Published : Dec 17, 2024, 02:31 PM IST
Jaipur

सार

झालावाड़ में जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। बाद में परिवार ने बड़े भाई के अंगदान का फैसला लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर जमीन-जायदाद के मामूली विवाद ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। झालावाड़ जिले के मानपुरा पीपाजी का बाग में बड़े भाई विष्णु प्रसाद की जान उसके सगे छोटे भाई महेश ने ले ली। घटना 10 दिसंबर की रात की है, जब महेश ने शराब के नशे में गुस्से में आकर विष्णु के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल विष्णु का इलाज झालावाड़ जिला अस्पताल में चला, जहां ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने उनके अंगदान का फैसला लिया। विष्णु के अंगदान से कई लोगों को नई जिंदगी मिली है।

पहले दोनों भाइयों ने की पार्टी…फिर हुआ कत्ल

विष्णु के पिता हरिया कहार ने थाना कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 10 दिसंबर की रात को घर पर विष्णु, महेश और महेश की पत्नी छोटी बाई मौजूद थे। दोनों भाइयों ने शराब पी रखी थी। रात करीब 9 बजे विष्णु ने महेश से कहा कि उसने अपना कच्चा मकान खाली कर दिया है और अब महेश को भी मकान खाली करना चाहिए। इस बात पर दोनों भाइयों के बीच बहस शुरू हो गई। गुस्से में आए महेश ने विष्णु को गाली-गलौच करते हुए जान से मारने के इरादे से गेंती के बांसे से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वार इतने गंभीर थे कि विष्णु के सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गए।

हत्या के बाद डेडबॉडी के अंगदान…

गंभीर हालत में विष्णु को झालावाड़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन 15 दिसंबर को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। परिजनों ने भावुक निर्णय लेते हुए विष्णु के अंगदान की सहमति दी। विष्णु का अंगदान कई जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवन का वरदान साबित हुआ। घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

राजस्थान में इस तरह का पहला केस

राजस्थान में अंगदान के कई मामले सामने आए हैं लेकिन इस तरह का पहला ही केस सामने आया है कि अंगदान करने वाले व्यक्ति के भाई को उसकी ही हत्या के आरोप में अरेस्ट किया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी