
jhunjhunu news : राजस्थान के झुंझुनूं जिले में में बढ़ रही चोरी की वारदातों के बीच शहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऑटो में सफर कर लोगों के गहने उड़ाने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाएं बेहद शातिर तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देती थीं, जिससे किसी को शक तक नहीं होता था।
गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान सावित्री (30) और राजोदेवी (40) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी महिलाएं अलवर जिले के निमराना थाना क्षेत्र के माधोसिंहपुरा गांव की रहने वाली हैं। हैरानी की बात यह है कि दोनों के पतियों का नाम एक ही है – शेर सिंह बावरिया, और पुलिस को शक है कि उनके पति चोरी के गहनों को ठिकाने लगाने में मदद करते थे।
ऐसे करती थीं वारदात ये महिलाएं पहले ऑटो में आम सवारी बनकर चढ़ती थीं। इनमें से एक महिला ऑटो में बैठे यात्रियों से बातचीत कर उनका ध्यान भटकाती, जबकि दूसरी महिला बड़ी सफाई से बैग की चेन खोलकर गहने या पैसे निकाल लेती थी। चोरी इतनी चतुराई से होती कि पीड़ित को जब तक पता चलता, महिलाएं ऑटो से उतरकर जा चुकी होतीं।
सीसीटीवी से मिली अहम सुराग 11 अप्रैल को मंडावा के भारू गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसने झुंझुनूं के एक ज्वेलरी शोरूम से करीब एक लाख रुपये के गहने खरीदे, जो घर लौटते समय ऑटो से चोरी हो गए। पुलिस ने जब घटनास्थल के पास प्रभात टॉकीज से गांधी चौक तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो संदिग्ध महिलाओं की गतिविधियों पर नजर गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने इन महिलाओं की पहचान कर ट्रैकिंग शुरू की और आखिरकार दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लाख से अधिक कीमत के गहने भी बरामद किए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।