Shocking Crime: राजस्थान में 17 दिन की बच्ची की हत्या, 3 साल की बहन ने खोला खौफनाक राज

Published : Mar 17, 2025, 09:56 AM IST
jhunjhunu news

सार

राजस्थान के झुंझुनू जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दरिंदों ने एक 17 दिन की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया। मासूम की 3 साल की बहन ने इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

झुंझुनू (राजस्थान), झुंझुनू से एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। क्रूरता की  हद इतनी पार हो गई कि मात्र 17 दिन की मासूम बच्ची का शव घर में बनी पानी की होद में मिला। यह हादसा था या किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा, पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है। मासूम की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि बच्ची का जन्म 28 फरवरी को हुआ था, जब वो अस्पताल से घर पहुंची थी तो परिवार ने नवजात और प्रसूता का आरती उतार और फूलों से स्वागत किया था।

कत्ल के वक्त घर में बच्ची और उसकी तीन साल की बड़ी बहन थी

घर में अकेली मां और मासूम बहन रविवार सुबह बच्ची के पिता पंकज सैनी और अन्य परिजन खेत में फसल कटाई के लिए गए थे। घर में सिर्फ मां निशा उर्फ आचकी सैनी और तीन साल की बड़ी बहन नाहिरा मौजूद थीं। करीब एक घंटे बाद निशा ने रोते हुए परिवार को फोन कर बताया कि नवजात गायब हो गई है। यह सुनते ही परिवार और मोहल्ले के लोग घबरा गए और बच्ची की तलाश में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद जब घर में बनी पानी की होद का ढक्कन खोला गया, तो वहां मासूम का शव तैरता हुआ मिला।

तीन साल की बहन ने खोला राज? 

घटना के बाद पुलिस ने जब बच्ची की बड़ी बहन नाहिरा से पूछताछ की, तो उसने जो बताया, उससे मामला और उलझ गया। मासूम ने कहा कि दो अजनबी लोग घर में आए थे। इस बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रहस्य या साजिश? 17 दिन की मासूम की संदिग्ध मौत से सनसनी

  • पुलिस जांच में जुटी परिवार इस बात को मानने को तैयार नहीं कि यह एक सामान्य दुर्घटना थी। सवाल उठता है कि महज 17 दिन की बच्ची खुद पानी की होद में कैसे गिर सकती है? क्या किसी ने उसे जानबूझकर वहां फेंका? या फिर तीन साल की बच्ची की बातों में कोई ऐसा सुराग छिपा है, जो इस मामले को सुलझाने में मदद कर सकता है?
  • पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और परिवार के सदस्यों से गहराई से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मौत डूबने से हुई या किसी और वजह से। फिलहाल, झुंझुनू का यह मामला रहस्य और साजिश के बीच झूल रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी