जींस-चप्पल में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट देने आया शख्स, पुलिस कर रही थी बहस, नाम सुन पसर गया सन्नाटा

Published : Jul 25, 2025, 02:49 PM IST
Rajasthan DCP surprise visit

सार

DCP Amit Jain viral news: जींस-चप्पल में थाने पहुंचा एक युवक, कहा- मोबाइल गुम हो गया है… पर जब उसने बताया कि वो DCP है, तो पुलिसकर्मी सन्न रह गए! औचक निरीक्षण के इस अनोखे अंदाज़ ने थाने की कार्यप्रणाली की सच्चाई खोल दी।

Rajasthan DCP surprise visit: राजस्थान के जोधपुर में बुधवार की रात कुछ ऐसा हुआ, जिसने थाने के पुलिसकर्मियों को हिला कर रख दिया। एक शख्स जींस, टी-शर्ट और चप्पल पहनकर महामंदिर थाने में दाखिल हुआ और सीधा ड्यूटी ऑफिसर के पास पहुंचा। उसने कहा- "मेरा मोबाइल राईका बाग में खो गया है, रिपोर्ट दर्ज करवानी है।" ड्यूटी पर तैनात एएसआई खेतसिंह ने सामान्य प्रक्रिया के तहत पूछताछ शुरू की और लोकेशन को लेकर संदेह भी जताया क्योंकि वह जगह उनकी थाने की सीमा में नहीं आती थी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे थाने का माहौल बदल दिया।

"DCP अमित जैन बोल रहा हूं"- एक वाक्य से सन्नाटा छा गया 

नाम पूछने पर युवक ने शांत लहजे में जवाब दिया-"अमित जैन, DCP ईस्ट।" बस इतना सुनते ही पुलिसकर्मियों की आंखें फटी की फटी रह गईं। जो शख्स कुछ मिनट पहले एक आम नागरिक लग रहा था, वह दरअसल आईपीएस अफसर और नवनियुक्त DCP अमित जैन निकले। पुलिसकर्मी तुरंत कुर्सी से खड़े हुए, सैल्यूट किया और अफसर को सम्मानपूर्वक अंदर ले गए।

Undercover Inspection: जब अधिकारी बना आम नागरिक 

असल में, अमित जैन ने थानों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए गुप्त औचक निरीक्षण की योजना बनाई थी। वे बिना किसी औपचारिक सूचना के आम नागरिक के रूप में थाने पहुंचे ताकि ड्यूटी पर मौजूद जवानों के व्यवहार और सतर्कता को परखा जा सके। करीब 45 मिनट तक वे थाने में रहे- नाइट ड्यूटी स्टाफ से बातचीत की, हवालात का निरीक्षण किया और FIR दर्ज करने की प्रक्रिया को देखा। इस दौरान उन्होंने देखा कि खेतसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करने में कोई आनाकानी नहीं की और सहानुभूति से बात की।

Inspiring Moment: सजग पुलिसकर्मी को मिला इनाम 

डीसीपी जैन ने एएसआई खेतसिंह की ईमानदारी और सजगता से प्रभावित होकर 1000 रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की। इस मौके पर थानाधिकारी देवेंद्र देवड़ा ने भी इसे गर्व का क्षण बताया और जवानों को जिम्मेदारी के साथ काम करने की सीख दी।

सबक: वर्दी नहीं, व्यवहार असली पहचान 

इस घटना ने साबित कर दिया कि असली पहचान वर्दी या पद से नहीं, व्यवहार और निष्ठा से होती है। डीसीपी जैन का यह तरीका न केवल पुलिस महकमे के लिए एक सीख है, बल्कि जनता के बीच भरोसा भी बढ़ाता है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया