जोधपुर शाकिंग केस:12वीं तक पढ़ा…MBA वालों जैसा इंटेलिजेंट: लेकिन idea गलत था...

Published : Mar 05, 2025, 11:42 AM IST
Rajasthan

सार

jodhpur news : ऑनलाइन जुए में लाखों हारने के बाद एक युवक ने फर्जी फौजी बनकर लोगों से नौकरी के नाम पर 1 करोड़ से ज़्यादा की ठगी की। राजस्थान के इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जोधपुर. (jodhpur news) इन दिनों इंटरनेट पर ऐसी कई एप्लीकेशन और वेबसाइट मौजूद है जो ऑनलाइन गेमिंग और जुआ खिलवाती है। लोग इनसे आकर्षित होकर और जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में इन पर गेम खेलने लग जाते हैं। और फिर धीरे-धीरे पैसे डूबने पर बर्बाद हो बैठते हैं। कुछ ऐसा ही राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले रामकिशोर के साथ हुआ।

12वीं तक पढ़ा…लेकिन कारनामे MBA वालों जैसा

रामकिशोर 12वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है। वह फोटोग्राफी का काम करता था। उसका फौज में नौकरी करने का हमेशा से इंटरेस्ट था। लेकिन कभी सफल नहीं हो सका। इसी बीच उसे ऑनलाइन जुए की लत पड़ गई। वह धीरे-धीरे उसमें पैसे भी हारने लगा। वह जोधपुर छोड़कर चला गया और फिर फोटोशॉप सॉफ्टवेयर से असम राइफल्स की वर्दी पहने खुद की फोटो बना ली। इसके बाद वह फोटो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज कर उन्हें फौज में नौकरी लगने का झांसा देने लगा।

जोधपुर के बनाड़ पुलिस ने दर्ज किया मामला

अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नौकरी लगवाने के नाम पर रामकिशोर ने उनसे करीब एक करोड रुपए से ज्यादा ऐंठ लिए। उस पर जोधपुर के बनाड़ पुलिस थाने में रिश्तेदार ने फौज में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया। जिसमें रामकिशोर के रिश्तेदार अर्जुनराम ने शिकायत देते हुए बताया कि उसे कॉल करके रामकिशोर ने कहा कि वह उसके छोटे भाई की असम राइफल्स में वारंट ऑफिसर की नौकरी लगवा देगा। उसने नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लख रुपए मांगे। जो अर्जुनराम ने उसे दे दिए। इसके बाद रामकिशोर ने फर्जी जॉइनिंग लेटर एडिट करके भेज दिए। लेकिन जब अर्जुनराम का भाई वहां नौकरी करने के लिए गया। तो उसे हकीकत का पता चला। आरोपी रामकिशोर ने पैसे लौटाने से भी मना कर दिया।

जालौर जिले में भी उस पर एक मामला दर्ज

इसके बाद जालौर जिले में भी रामकिशोर के खिलाफ नौकरी लगवाने के नाम पर एक मामला दर्ज हुआ। फिलहाल बनाड़ पुलिस थाने में दर्ज हुए मामले में पुलिस ने आरोपी रामकिशोर (28) पुत्र सूरजराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस का मानना है कि आरोपी अब तक कई लोगों से करीब एक करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी