डेढ़ साल पहले हुए मर्डर का कंकाल ने खोला राज, कैसे एक टीचर मैडम और सर ने किया था ये कत्ल

Published : Apr 05, 2025, 10:38 AM IST
Jodhpur News

सार

Jodhpur news : राजस्थान पुलिस ने जोधपुर में डेढ़ साल पहले हुए मर्डर का खुलासा किया है। जिसमें एक सरकारी टीचर और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। 

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर इलाके में आज से करीब डेढ़ साल पहले हुए एक मर्डर के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। दोनों ही सरकारी टीचर है। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

जोधपुर के देचू थाना इलाके का है मामला

  • यह पूरा मामला जोधपुर के देचू थाना इलाके का है। आज से करीब डेढ़ साल पहले नवंबर 2023 में चूरू का रहने वाला नितेंद्र देचू इलाके से अचानक गायब हो गया। वह जोधपुर एग्जाम देने के लिए आया था। पिता ने पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी।
  • बेटे के लापता होने के करीब 10 दिन बाद पिता ने जब उसके नंबरों पर कॉल किया तो वह मोबाइल बस कंडक्टर के पास मिला। बस कंडक्टर ने नितेंद्र के पिता को बताया कि उसे मोबाइल जैसलमेर में मिला था। 6 नवंबर की रात एक लड़का और लड़की साथ में बस से उतरे थे और आपस में बात कर रहे थे।

जब फोन से निकली लड़की की आवाज…

नितेंद्र के पिता ने जब अपने बेटे का मोबाइल चेक किया तो उसमें 4 नवंबर को एक नंबर पर कई बार बात होने की जानकारी सामने आई और जब पिता ने वह रिकॉर्डिंग सुनी तो पता चला कि यह किसी लड़की की है जो नितेंद्र को अपने पास बुला रही है। यह आवाज ममता मीणा की थी, जो पेशे से एक सरकारी टीचर है। इस संबंध में पिता ने पुलिस को भी बताया।

मंदिर  के पीछे मिली कंकाल वाली खोपड़ी

पुलिस ने जांच की तो पास में ही एक मंदिर के पीछे नेशनल हाईवे पर एक कंकाल के कुछ हिस्से और खोपड़ी मिली। पुलिस ने इस बारे में नितेंद्र के पिता को भी अवगत करवाया। जब उनकी डीएनए जांच करवाई गई तो यह नितेंद्र की थी।

हत्यारिन महिला नागौर के रामसरी के स्कूल में टीचर

पुलिस ने इस मामले में अब ममता मीणा जो कि नागौर के रामसरी में सरकारी स्कूल में टीचर है उसे और उसके प्रेमी जयकरण को गिरफ्तार किया है। जो देचू इलाके में ही एक सरकारी स्कूल में टीचर है। पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते ममता ने अपने प्रेमी जयकरण के साथ मिलकर नितेंद्र को मौत के घाट उतारा। फिलहाल पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है कि आखिर किस तरह से पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी