
जोधपुर. राजस्थान में भले ही महिला सशक्तिकरण की बात की जा रही हो। लेकिन राजस्थान के जोधपुर और चित्तौड़गढ़ इलाके से राजस्थान को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जोधपुर में शराब के नशे में एक आरोपी ने 8 साल की मासूम के साथ रेप किया। तो वहीं दूसरी तरफ चित्तौड़गढ़ में ढाई साल की मासूम के साथ रेप की कोशिश की गई। हालांकि इस मामले में मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
जोधपुर में 8 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की घटना विवेक विहार इलाके में हुई। जहां एक मजदूर दंपति की 8 साल की बेटी के साथ उसके ही मौसा ने रेप किया। बच्ची को खून से लथपथ देखकर परिजनों को इस बारे में पता चला। हालांकि इस मामले में अब पुलिस ने आरोपी को पकड़ भी लिया है। दरअसल 8 साल की मासूम के पिता ने अपने साढू को शराब पार्टी करने के लिए अपने घर पर बुलाया था। दोनों ने पहले तो ठेके पर बैठकर शराब पी और कुछ शराब घर लेकर गए। जहां दरिंदगी का शिकार होने वाली पीड़िता की मां भी दोनों के साथ बैठकर शराब पीने लगी। शराब पीने के बाद सभी वहां पर सो गए।
8 साल की मासूम अपने भाई के साथ पलंग पर सो रही थी। आरोपी मौसा सभी को सोता हुआ देखकर पीड़िता के पास जाकर सो गया और उसके साथ रेप करने लगा लेकिन पीड़िता के शरीर से खून निकलने लगा। यह देखकर आरोपी छिप गया। जैसे ही मासूम की मां उठी तो उसने देखा कि नाबालिग बेटी खून से लथपथ है। उसने तुरंत अपने पति को उठाया और फिर बच्ची को अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टर ने ऑपरेशन करने को कहा। साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद परिजनों से रिपोर्ट लेकर मामले में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करके झाड़ियों से आरोपी को दबोच लिया।
वहीं दूसरा मामला चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया इलाके का है। यहां एक ढाई साल की बच्ची रात के समय अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान विशेष समुदाय का एक युवक आया और मासूम को अपने साथ लेकर चला गया। परिजनों को जब बच्ची नहीं दिखी तो उन्होंने आसपास तलाश की। परिजनों ने पड़ोसी के घर की तरफ देखा तो बच्ची उल्टी लेटी हुई थी और आरोपी उसके साथ गलत हरकत करने ही वाला था लेकिन इसके पहले ही परिजनों ने उसे पकड़ लिया और फिर जमकर मारपीट की और पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें-पहली बार ऐसी हैवानियत: दरिंदे ने 4 साल तक रेप कर ब्लेड से छाती पर लिख दिया I LOVE U
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।