
जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर की यह छोटी सी बच्ची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बच्ची के चेहरे पर मच्छरों के काटने के करीब साठ से पैंसठ निशान हैं। परिवार के लोग बचाव कर पाते इससे पहले ही मच्छरों ने बच्ची का चेहरा लाल कर दिया। इस पूरी घटना के बाद मामला जब मिनिस्टर तक पहुंचा तो उन्होंने भी हाथ उंचे कर दिए। यह मामला जोधपुर जिले के नजदीक गांव डोली, मेलबा, धवा आदि इलाकों का है।
गांव के लोगों का कहना है कि गर्मी का मौसम आते ही हम दोहरी मार झेलते हैं। पहली तो यहां से गुजरने वाली जोजरी नदी का रासायनिक प्रदूषण जीने नहीं देता। उपर से गर्मी आते ही बिना सूचना पावर कट शुरू हो जाता है। शाम के समय लगभग हर घर में मच्छरों से बचाव के उपाय किए जाते हैं। क्योंकि नदी से बड़ी संख्या में मच्छरों का झुंड आता है। ऐसे में हालात उस समय और खराब हो जाते हैं जब बिजली चली जाती है।
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जब बीसीएमओ डॉक्टर मोहन दान का कहना है कि धवा के नजदीक बजरंग नगर इलाके में बच्ची के मच्छर काटने की सूचना के बाद आसपास के घरों का भी सर्वे कराया गया है। उपरी स्तर तक रिपोर्ट भेज दी गई है। उधर बच्ची के परिजनों और गांव के लोगों का कहना है कि दो-तीन रात से बिना सूचना लाइट जा रही है। जीना मुश्किल हो गया है। बच्चे चपेट में आ रहे हैं। उधर राज्य मंत्री केके विश्नोई रविवार रात गांव के दौरे पर गए तो लोगों ने उनको घेर लिया। हालात बताए तो मंत्री ने प्रशासन को निस्तारण के आदेश दिए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।