4 माह पहले जुड़वा बच्चों के बने पिता...अब केदारनाथ प्लेन क्रैश में मौत, कौन थे पायलट राजवीर

Published : Jun 15, 2025, 01:07 PM IST
kedarnath helicopter crash

सार

kedarnath helicopter crash : केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में जयपुर के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल और पायलट राजवीर सिंह चौहान का निधन। चार माह पहले ही जुड़वा बच्चों के पिता बने थे।

kedarnath helicopter crash : उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की ओर जा रहा एक हेलीकॉप्टर आज सुबह गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट जयपुर निवासी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान का असमय निधन हो गया। राजवीर सिंह की यह अंतिम उड़ान साबित हुई, जिसने पूरे प्रदेश को शोक में डुबो दिया।

सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर थे पायलट राजवीर सिंह

राजवीर सिंह चौहान भारतीय सेना में 14 वर्षों तक सेवाएं दे चुके थे और लेफ्टिनेंट कर्नल पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सैन्य सेवा के बाद वे कुछ माह पहले ही एक निजी एविएशन कंपनी ‘आर्यन एविएशन’ से बतौर पायलट जुड़ गए थे। केदारनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के पायलट वही थे।

राजवीर सिंह की पत्नी दीपिका भी सेना में पायलट 

चार माह पहले पिता बने थे राजवीर सिंह चौहान की पत्नी दीपिका चौहान भी सेना में पायलट हैं। चार माह पहले ही उनके घर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था। यह परिवार का सबसे सुखद समय था, लेकिन अचानक आए इस हादसे ने सबकुछ बदल दिया। परिवार, रिश्तेदार और सेना के साथी इस दुखद समाचार से स्तब्ध हैं।

राजस्थान से दिल्ली तक शोक की लहर

राजनीतिक और सैन्य जगत में शोक राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजवीर सिंह चौहान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट जयपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) राजवीर सिंह चौहान जी का असमय निधन अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश चौहान परिवार के साथ है।"

किस वजह से हुआ केदारनाथ में प्लेन क्रैश

हेलीकॉप्टर हादसे की जांच जारी प्राप्त जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी