राजस्थान में इंटरनेट सेवा बंद, किसान संगठन ने MSP पैनल के सदस्यों को नहीं किया नॉमित

किसान आंदोलन का असर राजस्थान में भी नजर आ रहा है। यहां कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। ताकि किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा सके।

श्रीगंगानगर. किसान आंदोलन का असर राजस्थान में भी नजर आ रहा है। दिल्ली से सटे जिलों में हंगामा मचा हुआ है। क्योंकि किसानों को यहीं रोका जा रहा है। ऐसे में किसान जबरदस्ती दिल्ली जाने की कोशिश में लगे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन उन्हें हर स्थिति में रोकने के लिए तैयार है। यहां कई जिलों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर ​दी गई है। ताकि किसानों का कम्युनिकेशन नहीं हो पाए। किसानों को वापस अपने अपने घर लौट जाने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन वे किसी की नहीं सुनने को तैयार हैं।

इन जिलों में बंद किया इंटरनेट

Latest Videos

किसान आंदोलन के चलते मंगलवार को हरियाणा और पंजाब बार्डर से सटे राजस्थान के तीन जिलों अनूपगढ़, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

किसानों को रोकने बार्डर पर बिछाई कीलें

किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसानों को ​बार्डर पर ही रोका जा रहा है। इसी के चलते पुलिस ने बैरिकेडिंग भी की है। वहीं रास्ते पर कीलें भी बिछा दी गई है। ताकि कोई जबरदस्ती भी दिल्ली की तरफ कूच नहीं कर सकें।

ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर जा रहे किसान

किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर जा रहे हैं। ऐसे में राजस्थान के हनुमानगढ़ में विभिन्न स्थानों से एकत्रित होकर आए किसानों को वहीं रोका जा रहा है। किसानों को रोकने के लिए यहां सीमेंट और लोहे की बैरिकेडिंग लगाई गई है। इसी के साथ कई स्थानों को सील कर दिया है।

किसान संगठन ने एमएसपी पैनल के सदस्यों को नहीं किया नॉमित

न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। ये आंदोलन पिछले चार साल में दूसरी बार हो रहा है। इस आंदोलन के बीच खबर आ रही है कि किसान संगठन ने एमएसपी की पैनल में सदस्यों को नामित ही नहीं किया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui