
Kota News : जन्मदिन का जश्न एक परिवार के लिए कभी न भूलने वाला दुख बन गया। अटरू क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक गोविंद प्रजापति की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब वह अपने बड़े भाई के जन्मदिन की पार्टी के बाद दो दोस्तों के साथ बाइक से बाजार घूमने निकला था।
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कमल प्रजापति का जन्मदिन था। शाम को परिजनों और दोस्तों के साथ घर पर ही छोटा-सा सेलिब्रेशन किया गया। रात लगभग 10 बजे कमल का छोटा भाई गोविंद प्रजापति अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर अटरू कस्बे की तरफ घूमने निकला था, रास्ते में जब उनकी बाइक तेज रफ्तार से चल रही थी, तभी सामने सड़क पर एक मवेशी अचानक दिखाई दिया। युवकों को उसे देखकर संभलने का मौका तक नहीं मिला और सीधा टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गोविंद बाइक से उछलकर दूर जा गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट आई।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अटरू अस्पताल पहुंचाया, जहां गोविंद की हालत बिगड़ते देख उसे बारां जिला अस्पताल से कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कोटा में पूरी रात डॉक्टर्स ने इलाज किया, लेकिन सिर की गंभीर चोटें जानलेवा साबित हुईं। बुधवार सुबह गोविंद ने वेंटिलेटर पर दम तोड़ दिया।
कमल प्रजापति ने मीडिया को बताया कि "मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरा जन्मदिन भाई की आखिरी रात बन जाएगी। जो दिन खुशी और केक काटने का होता है, वह हमारे लिए हमेशा के लिए दर्द बन गया है।"
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।