
Kota parking dispute murder: राजस्थान के कोटा शहर में गुरुवार रात एक मामूली पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। महावीर नगर थाना क्षेत्र में कार साइड करने को लेकर हुई बहस इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते एक मैकेनिक की जान चली गई और दुकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना अहिंसा सर्किल के पास एक वर्कशॉप की है, जहां हमलावरों ने चाकू और सरियों से हमला कर सनसनी फैला दी।
शिवपुरा की हजीरा बस्ती निवासी इश्तिहाक अहमद की वर्कशॉप पर रात करीब 9 बजे काम समेटा जा रहा था। मैकेनिक सुरेंद्र यादव स्कूटर साइड कर रहा था ताकि वर्कशॉप मालिक की कार खड़ी की जा सके। इतने में एक कार में सवार 4–5 युवक वहां पहुंचे और कार हटाने की बात पर झगड़ने लगे।
विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने सुरेंद्र पर चाकू और सरियों से हमला कर दिया। उसकी पीठ, पसलियों और गर्दन पर गंभीर वार किए गए। वर्कशॉप मालिक इश्तिहाक ने बीच-बचाव किया तो उन पर डंडों से वार किया गया, जिससे उनका हाथ और पैर टूट गया।
घायलों को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। इश्तिहाक का इलाज जारी है। सुरेंद्र श्रीनाथपुरम का निवासी था और बीते चार वर्षों से वर्कशॉप में काम कर रहा था। उसके तीन छोटे बच्चे हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डीएसपी मनीष शर्मा के अनुसार, आरोपियों की पहचान हो रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: वाह री बीवी: लंगड़े लवर की खातिर अच्छे-खासे पति का कर दिया कत्ल, Idea खतरनाक था
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।