कोटा में फिर छात्र ने किया सुसाइड: एंटी-हैंगिंग डिवाइस भी नाकाम? रहस्य गहराया

Published : Dec 21, 2024, 10:16 AM IST
kota news

सार

कोटा में 16 वर्षीय बिहारी छात्र ने आत्महत्या कर ली। यह साल की 17वीं घटना है। हैरानी की बात यह है कि कमरे में एंटी-हैंगिंग डिवाइस लगी थी, फिर भी यह कैसे हुआ?

(कोटा). शिक्षानगरी कोटा शहर में एक और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक 16 वर्षीय बिहार के छात्र ने अपनी जान दे दी है। यह इस साल कोटा में छात्रों द्वारा की गई 17वीं आत्महत्या है, जो शिक्षा के बढ़ते दबाव की एक चिंताजनक तस्वीर पेश करती है। यह दुखद मामला विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में स्थित वेलकम प्राइम हॉस्टल का है।

कमरे में एंटी-हैंगिंग डिवाइस, फिर कैसे किया सुसाइड

दरअसल, शुक्रवार रात एक छात्र हॉस्टल के रूम में छत के पंखे से लटका हुआ मिला। इसके घटना के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। लेकिन हैरानी की बात यह है कि छात्रावास के जिस कमरे में यह शव लटका मिला है, उस कमरे केमें पंखे में आत्महत्या रोकने के लिए एंटी-हैंगिंग डिवाइस लगा है। इसके बावजूद यह घटना कैसे हो गई। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या है या फिर और कुछ…जो कई सवाल खड़े कर रहा है। इंस्पेक्टर ने मुकेश मीणा ने बताया कि कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं की एंटी सुसाइड डिवाइस लगी होने के बाद भी छात्र ने किस तरह से जान दे दी।

8 महीने पहले बिहार से कोटा IIT-JEE के लिए आया  था

बता दें कि छात्र पिछले 8 महीनों से कोटा में IIT-JEE परीक्षा की तैयारी कर रहा था और 11वीं कक्षा में पढ़ता था। वह बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था। इसी साल अप्रैल महीने में कोटा कोचिंग करने के लिए आया था। खबर मिलते ही परिवार के लोग कोटा रवाना हो गए हैं।

आखिर क्यों कोटा में स्टूडेंट कर रहे हैं सुसाइड

 पुलिस ने अभी तक किसी सुसाइड नोट या स्पष्ट कारण का पता नहीं लगा पाया है। पिछले साल कोटा में 26 छात्रों ने आत्महत्या की थी, और इस साल यह संख्या पहले ही 17 तक पहुंच चुकी है।  यह आंकड़ा शिक्षा व्यवस्था में मानसिक स्वास्थ्य और छात्रों पर दबाव को लेकर गंभीर सवाल उठाता है।

अब बच्चों को कोटा भेजने से डर रहे परिजन

उधर लगातार हो रहे सुसाइड के कारण कोटा शहर अब देश दुनिया से आने वाले छात्रों के मन से उतरता जा रहा है। परिजन अपने बच्चों को खोने के डर से कोटा पढ़ने के लिए नहीं भेज रहे हैं और यही कारण है कोटा में पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों की संख्या 2 साल से लगातार घट रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट