कोटा (kota news). राजस्थान के कोटा शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की सिंचाई विभाग के ऑफिस में पानी के टैंक में देश का सबसे जहरीला सांप मिलने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पानी के टैंक में सांप को देखकर हर कोई दहशत में आ गया। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। जिन्होंने सांप को रेस्क्यू कर लिया। दरअसल यह स्नेक देश का सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर था। यदि यह किसी को डस लेता है तो करीब 3 से 4 सेकंड में उसके शरीर का पूरा ब्लड एक जगह ही जम जाता है। और 1 मिनट से भी कम समय में उसकी मौत हो जाती है।
रोज की तरह कर रहे थे पानी की टंकी की जांच
मामला कोटा के रामगंज मंडी के खैराबाद स्थित सिंचाई विभाग के ऑफिस का है। रोज की तरह कर्मचारियों ने पानी के टैंक को खोला तो उसमें से उन्हें किसी के फुंकारने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने अंदर देखा तो अंदर एक सांप बैठा था। एक बार तो यह देखकर सब घबरा गए और टैंक को बंद कर दिया। साथ ही इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी।
इतना घातक है जहर की एक मिनट में ले लेता है जान
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत सांप को देखकर पता लगा लिया कि यह देश का सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर है। इसके बाद बड़ी सावधानी से उसका रेस्क्यू किया गया और फिर उसे ले जाकर दूसरे जंगलों में छोड़ दिया गया। वन विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह देश का सबसे जहरीला सांप तो है ही साथ ही इसके डसने से 1 मिनट के अंदर ही आदमी की मौत हो जाती है।
भले ही इस सांप को लेकर कोटा के सिंचाई विभाग के ऑफिस और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरे देश में राजस्थान ही केवल एक ऐसा राज्य है जहां जहरीले सांप सबसे कम पाए जाते हैं। हालांकि माना जाता है कि जंगलों में कुछ जहरीले सांप है लेकिन वह शहरी आबादी की तरफ काफी कम आते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।