पिता ने 13 महीने के बेटी को मार डाला, मासूम की मुस्कान पर भी नहीं आया तरस

Published : Jan 21, 2025, 05:34 PM ISTUpdated : Jan 21, 2025, 06:00 PM IST
Kota News

सार

कोटा में एक 13 महीने की बच्ची की हत्या के मामले में उसके सौतेले पिता पर आरोप लगा है। बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना नाता प्रथा के बाद हुई है।

कोटा.  राजस्थान के कोटा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निर्दोष 13 महीने की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि इस हत्या पर किसी और ने नहीं, बल्कि बच्चे के सौतेले पिता ने की है। बच्ची की मां ने यह आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत की है। यह घटना कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र की है।

जिसे जीवन साथ समझा उसने ही बच्चे को मार डाला

मृतक बच्ची की मां ने बताया कि उसने डेढ़ महीने पहले नाता प्रथा के तहत जितेंद्र नाम के युवक से कोर्ट मैरिज की थी। इस शादी से पहले महिला का एक 13 महीने की बच्ची थी, जिसे जितेंद्र लगातार प्रताड़ित करता था। मां के मुताबिक, सोमवार रात जितेंद्र ने बच्ची के साथ मारपीट की थी। अगली सुबह जब बच्ची नहीं उठी, तो उसे जेकेलोन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मासूम के कोमल शरीर पर गहरे जख्म दिए

बच्ची के शरीर पर चोट के निशान मामले की जांच में बच्ची के शरीर पर गहरे घाव पाए गए हैं। पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया है। मां के बयान के आधार पर पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश जारी घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस टीम ने जितेंद्र की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी है। फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस उसे जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।

इस प्रथा में मासूम बच्चों की जिंदगी खतरे में…

क्या है नाता प्रथा? नाता प्रथा राजस्थान और आसपास के राज्यों में प्रचलित एक सामाजिक प्रथा है, जिसके तहत महिलाओं को पुनर्विवाह के लिए बिना कानूनी वैधता के स्टांप पेपर पर सौंप दिया जाता है। इस प्रथा में कई बार महिलाओं का शोषण और उनके बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आती हैं।

यह मामला समाज के उन काले पहलुओं को उजागर करता है, जहां मासूम बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। पुलिस और प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

टेबल के नीचे सर-मैडम करते बेडरूम से ज्यादा गंदा काम, C ग्रेट फिल्में भी फेल!

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video
जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत